समस्तीपुर : होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दो स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसमें पहली ट्रेन समस्तीपुर होते हुये गांधीधाम व भागलपुर के बीच चलेगी. गांधीधाम से यह ट्रेन छह मार्च को रवाना होगी. जबकि भागलपुर से यह ट्रेन नौ मार्च को रवाना होगी. इसमें स्लीपर क्लास के 10, एसी चेयर कार के 1 व एसी तृतीय श्रेणी के शयनयान के 3 कोच शामिल होंगे.
इसके अलावा चार कोच समान्य श्रेणी की भी होगी. गोरखपुर, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी होते हुये यह ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन 14.35 बजे आयेगी जहां 5 मिनट ठहराव के बाद इसे 14.40 बजे रवाना कर दिया जायेगा.
जबकि वापसी में यह ट्रेन समस्तीपुर सुबह 10.20 बजे आयेगी व 10.25 बजे रवाना किया जायेगा. इधर, बरौनी व अजमेर के बीच भी अनारक्षित ट्रेन चलायी जायेगी. बरौनी से यह ट्रेन 24 फरवरी को व अजमेर से 3 मार्च को रवाना होगी. समस्तीपुर यह ट्रेन बरौनी से खुलने के बाद 7.35 बजे आयेगी व 7.40 बजे रवाना होगी. जबकि वापसी में यह ट्रेन 14.30 बजे आयेगी व 14.35 बजे रवाना होगी.