विद्यापतिनगर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के बाजिदपुर बाजार बाया नदी पुल के पास देर रात्रि पुलिस ने एक अधमरा अज्ञात युवक को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिये भर्त्ती कराया़ उसकी पहचान साहिट गांव के मणीकांत प्रसाद सिंह के पुत्र अभिषेक के रूप में की गयी है. डॉक्टरों के मुताबिक युवक को मारपीट का जख्मी किया गया था. बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया. इसी दौरान परिजन उसे बेगूसराय के निजी चिकित्सक के यहां ले गये.
पुलिस के अनुसार, रात्रि गश्ती के दौरान बाजिदपुर बाजार के बाया नदी पुल के पास सड़क किनारे उक्त युवक बेहोशी की हालत में गिरा था. पुलिस ने उसे पीएचसी में भेजा. युवक का एक हाथ टूटा था. शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान मौजूद थे. सुबह पहचान नहीं होने पर चौकीदार की अभिरक्षा में उसे सदर अस्पताल चिकित्सा के लिए भेजा गया.
इधर, युवक का फोटो मोबाइल पर वायरल किये जाने पर युवक की खोज कर रहे उसके परिजनों को इसका पता चला. घरवालों ने पीएचसी पहुंच कर युवक को ले जा रहे एंबुलेंस को रोककर जख्मी को बेगूसराय ले गये. परिवार वालों के मुताबिक युवक बीती रात बछवाड़ा थाना अंतर्गत सीमावर्ती चमथा गांव में ऑरकेस्ट्रा देखने गया था. घर लौटने के क्रम में उसके साथ मारपीट कर उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया.