मोरवा : प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र के डीहिया पुल के निकट बालू लदे ट्रैक्टर को अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया. अपराधियों की संख्या पांच बतायी जाती है. जिसने पहले तो चालक को हाथ-पांव बांधकर सरसों के खेत में दिनभर रखा और रात में उसे मुक्त कर दिया. किसी तरह भागते हुए चालक संतोष कुमार हलई ओपी पहुंचा.
पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामले की छानबीन की. लेकिन क्षेत्र ताजपुर का निकला. पीड़ित चालक को ताजपुर थाना के पास भेज दिया गया है. ट्रैक्टर के मालिक दलसिंहसराय केवटा निवासी अजीत दास ने पुलिस को बताया कि दलसिंहसराय मंडी से बालू खरीद कर अपराधियों ने हरपुर भिंडी जाने की बात कर वहां से चला था.
एक अपराधी ट्रैक्टर पर बैठ गया जबकि दूसरा बाइक से पीछे से आता रहा. डीहिया पुल पार करते ही तीन अपराधी पहले से वहां खड़े थे. जिसने ट्रैक्टर को रुकवाया. पांचों ने मिलकर चालक को अपने कब्जे में लेते हुए ट्रैक्टर ले भागने में कामयाब हो गये.