21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ लाख की दवा लदी पिकअप वैन को लूटा ा

एनएच 322 पर जंदाहा थाना क्षेत्र के चखुर्दी गांव के समीप की घटना पटना से दवा लेकर पिकअप वैनके चालक के साथ शाहपुर पटोरीजा रहे दवा व्यवसायी अपराधियों ने स्विफ्ट गाड़ी सेपीछा कर की लूटपाट शाहपुर पटोरी/जंदाहा/अरनियां (वैशाली) : हाजीपुर-जंदाहा एनएच 322 पर जंदाहा थाने के चखुरदी गांव के समीप मंगलवार की देर रात कार […]

एनएच 322 पर जंदाहा थाना क्षेत्र के चखुर्दी गांव के समीप की घटना

पटना से दवा लेकर पिकअप वैनके चालक के साथ शाहपुर पटोरीजा रहे दवा व्यवसायी

अपराधियों ने स्विफ्ट गाड़ी सेपीछा कर की लूटपाट

शाहपुर पटोरी/जंदाहा/अरनियां (वैशाली) : हाजीपुर-जंदाहा एनएच 322 पर जंदाहा थाने के चखुरदी गांव के समीप मंगलवार की देर रात कार सवार अपराधियों ने दवा व्यवसायी व पिकअप वैन चालक से हथियार के बल पर दवा लोड पिकअप वैन लूट ली. पिकअप वैन पर लगभग नौ लाख रुपये की दवा लोड थी. इसकी शिकायत जंदाहा थाने की पुलिस से की गयी है.

पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी के दवा व्यवसायी रंधीर कुमार गुप्ता पटना के गोविंद मित्रा रोड से लगभग नौ लाख रुपये की दवा लोड कर पिकअप वैन से शाहपुर पटोरी के लिए चले थे. जैसे ही वे एनएच 322 पर जंदाहा थाने के चखुरदी गांव के समीप पहुंचे कि एक स्विफ्ट डिजायर कार ने पिकअप वैन को ओवरटेक कर रोक लिया.

पिकअप वैन के रुकते ही कार पर सवार चार अपराधियों ने पिकअप वैन के चालक मंजय कुमार राय व दवा व्यवसायी पर पिस्तौल तान दी. पिस्तौल के बल पर दोनों को पिकअप वैन से उतारने के बाद अपराधी दवा लोड पिकअप वैन लूट कर जंदाहा की ओर भाग निकले. अपराधियों के भाग जाने के बाद दवा व्यवसायी रंधीर कुमार गुप्ता ने जंदाहा थाना पर पहुंच कर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. दवा व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात लगभग नौ बजे वह पिकअप वैन पर दवा लोड करा कर पटोरी के लिए चले थे.

पटोरी लौटने के क्रम में व्यवसायी रंधीर कुमार गुप्ता भी दवा लोड पिकअप वैन पर बैठ गये थे. रात्रि 1 बजे के आसपास जंदाहा थाने के चखुरदी के समीप कार सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर दवा लोड पिकअप वैन लूट ली. पीड़ित व्यवसायी ने घटना की सूचना किसी तरह घर वालों को दी , फिर घरवाले घटनास्थल पहुंचकर उन्हें साथ लाएं. जंदाहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि व्यवसायी की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

अपराधियों की गिरफ्तारी व लूट के सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. दवा कारोबारी ने बताया कि हथियार के बल पर अपराधियों ने व्यवसायी से मोबाइल, 15 हजार रुपये, चेक बुक एवं अन्य कागजात छीन कर दवा सहित पिकअप वैन लेकर फरार हो गये. पटोरी बाजार में उक्त दवा कारोबारी उषा ड्रग के नाम से दवा दुकान का संचालन करते हैं. गाड़ी सहित दवा की लूट के बाद व्यवसायियों में भय का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें