वारिसनगर : अपराधियों ने वारिसनगर के युवक की हत्या कर शव को सीमावर्ती खानपुर थाना के भूपतपुर चौर में फेंक दिया. शव को प्लास्टिक में बांध दिया गया था. शनिवार की सुबह सूचना पर पहुंची खानपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक वारिसनगर के चारो गांव निवासी लक्ष्मी सिंह का पुत्र सुधीर सिंह (35) है. अपराधियों ने सुधीर का सिर ईंट से कूच कर हत्या की.
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब आठ बजे कुछ बच्चे सड़क पर खेल रहे थे. इसी क्रम में भूतपुर गांव स्थित खेत में प्लास्टिक में बंधे शव को देखकर डर गये. बच्चों ने तत्काल शोर मचा कर इसकी सूचना लोगों की दी. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने वारिसनगर व खानपुर थाने की पुलिस को एक साथ सूचना दी.
इसके बाद वारिसनगर थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से प्लास्टिक को खुलवाया. शव के बाहर निकलते ही लोगों ने उसकी पहचान सुधीर के रूप में की. इसके बाद उसके परिजन भी पहुंचे. इस बीच खानपुर थानाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह, पुनि सदर कुमार बज्रेशमौके पर पहुंचे. लाश को देखने से लग रहा था कि हत्यारे ने ईंट से उसका सर कूच दिया है.
सुधीर के छोटे भाई कमलेश सिंह ने बताया कि उसका भाई बिजली विभाग के ठेकेदार के अंदर पेटी कंट्रेक्ट लेकर मजदूरों से बिजली खंभा लगाने का काम करता था. शुक्रवार की रात करीब आठ बजे वह घर आया था. इसके बाद दवा देकर वापस खानपुर थाना क्षेत्र के गुलाब चौक पर गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजन उसके कहीं सो जाने की बात समझ कर निश्चिंत थे. अगली सुबह जब तक लोग उसकी लाश भूपतपुर में पाये जाने की सूचना मिली.
डॉग स्क्वायड टीम ने की जांच
पुलिस ने हत्या कांड के खुलासे के लिए आरपीएफ से डॉग स्क्वायड को बुलाया. खोजी कुत्ते के साथ पुलिस काफी देर तक इधर-उधर भटकती रही. इसके बाद लौट गयी. पुलिस ने शव के पास से मोबाइल फोन और एक गमछा बरामद किया है. कयास लगाया जा रहा है कि लाश फेंकते वक्त हत्यारे का गमछा मौके पर छूट गया होगा.