समस्तीपुर : नगर परिषद के प्रशासनिक भवन स्थित नप अध्यक्ष कार्यालय में गुरुवार को बोर्ड की विशेष बैठक जैव विविधता प्रबंधन समिति के गठन के लिए आयोजित की गयी. नप ईओ रजनीश कुमार ने उपस्थित पार्षदों को नगर निकाय स्तर पर गठित होने वाले जैव विविधता प्रबंधन समिति की जानकारी दी.
साथ ही नप अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने आदेशानुसार जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन करते हुए अधिकारियों को इस कार्य में शीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिए. यह समिति अपने क्षेत्रधिकार में जैविक संसाधनों का संरक्षण व दीर्घकालिक उपयोग करेगी तथा जैव संसाधनों तक गैर-कानूनी पहुंच पर रोक लगायेगी. बैठक में पार्षद राहुल कुमार,सुनील कुमार,नंदनी कुमारी,नगर प्रबंधक राजेश कुमार झा,आलोक नाथ,रतन कुमार आदि मौजूद थे.