18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उजियारपुर में नवविवाहिता की फांसी लगाकर हत्या

पुलिस ने चिता से लाश के अवशेष जब्त कर अंत्यपरीक्षण में भेजा मृतका के पति समेत आधा दर्जन ससुराल वाले नामजद उजियारपुर : थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ गांव में एक नवविवाहिता की फांसी लगाकर ससुराल वालों ने मिलकर हत्या कर दी. घटना का साक्ष्य मिटाने के लिए परिजनों ने शव को आनन-फानन में गांव […]

पुलिस ने चिता से लाश के अवशेष जब्त कर अंत्यपरीक्षण में भेजा

मृतका के पति समेत आधा दर्जन ससुराल वाले नामजद

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के भगवानपुर देसुआ गांव में एक नवविवाहिता की फांसी लगाकर ससुराल वालों ने मिलकर हत्या कर दी. घटना का साक्ष्य मिटाने के लिए परिजनों ने शव को आनन-फानन में गांव स्थित शमशान भूमि में ले जाकर जला दिया. सूचना मिलते ही उजियारपुर पुलिस ने जलती चिता से शव का कुछ अवशेषजब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. घटना में विवाहिता के पिता के बयान पर मृतका के पति, ससुर सहित छह लोगों को नामजद किया गया है.

पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घटना बुधवार की शाम की बतायी गयी है. थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि मृतका डॉली कुमारी के पिता मुफस्सिल थाना अंतर्गत धुरलख गांव निवासी सुरेश राय के बयान पर थाना कांड संख्या 07/2020 हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

नवविवाहिता के पिता ने कहा है कि वे अपनी पुत्री डॉली की शादी 28 दिसंबर 2019 को भगवानपुर देसुआ निवासी निर्धन राय के पुत्र अखिलेश राय उर्फ कमलेश से की थी. शादी के बाद से ही उनकी पुत्री को ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. इसी क्रम में 8 जनवरी 2020 की दोपहर अज्ञात लोगों ने सूचना दी कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है.

लाश को जलाया जा रहा है. जब वे गांव पहुंचे तो देखे कि ससुराल वाले लाश सहित घर से गायब थे. सूचना पर पहुंची उजियारपुर पुलिस भगवानपुर देसुआ के भोला टोल के ग्रामीणों से पूछताछ की. जिससे थानाध्यक्ष को पता चला कि भगवानपुर देसुआ रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेल पुल के पास छोड़ पर चिता जल रही है.

जानकारी मिलते ही पुलिस सहायक अवर निरीक्षक विनय कुमार सदल बल स्थल पर पहुंच कर जलती चिता से शव का अवशेष बरामद किया. जिसे पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस घटना की छानबीन मे जुट गई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel