28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यापति की प्रतिमा से मिलेगी स्टेशन को पहचान : महाप्रबंधक

सोनपुर मंडल का ऐतिहासिक व धार्मिक स्टेशन है विद्यापतिधाम रेलवे के जीएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण विद्यापतिनगर : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के रेल महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी वार्षिक निरीक्षण के दौरान सोमवार को विद्यापतिधाम स्टेशन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यापति के नाम से नामाकरण के बाद अब स्टेशन […]

सोनपुर मंडल का ऐतिहासिक व धार्मिक स्टेशन है विद्यापतिधाम

रेलवे के जीएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण

विद्यापतिनगर : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के रेल महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी वार्षिक निरीक्षण के दौरान सोमवार को विद्यापतिधाम स्टेशन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यापति के नाम से नामाकरण के बाद अब स्टेशन परिसर में महाकवि की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसके साथ ही पौराणिक व धार्मिक पहचान से विद्यापतिधाम स्टेशन का माऩ बढेगा. महाप्रबंधक ने डीआरएम के साथ स्टेशन कार्यालय सहित चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.

उन्होंने स्टेशन परिसर में पौधरोपन कर स्वच्छ गार्डेन के निर्माण की बात कही़ इस अवसर पर जीएम ने कहा कि सोनपुर मंडल के छपरा से कटिहार रेल खंड का तेजी से विस्तार किया गया. दोहरीकरण से इन रेलखंड की महत्ता बढ़ गयी है. यात्री सुविधा के साथ माल ढुलाई बढ़ गया है़ कहा कि हमने सभी रेलवे स्टेशन का ध्यान रखा है.

जहां प्लेटफार्म का ऊंचीकरण के साथ पेयजल, शौचालय व प्रकाश की सुविधा को प्राथमिकता दी गयी है़ निरीक्षण के बाद जीएम ने भक्तिभाव के साथ स्टेशन परिसर में अवस्थित महाकवि विद्यापति के समाधिभूमि पर आस्था के केंद्र शिवालय में पूजा-अर्चना की़ शिव का मंत्र साथ आरती कर बेलपत्र, गंगाजल व पुष्प अर्पित किये़ मौके पर महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी एवं डीआरएम अनिल गुप्ता को स्थानीय लोगों ने मैथिल परंपरा से सम्मानित किया.

हरपुर बोचहा हॉल्ट का लिया जायजा: हरपुर बोचहा हॉल्ट के समीप 11 नंबर गुमती का जीएम ने निरीक्षण किया़ मौके पर स्थानीय मुखिया प्रेमशंकर सिंह ने हॉल्ट से जुड़ी समस्याओं के निदान को लेकर लोगों की ओर से मांग पत्र सौंपा. इसमें हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देने, सड़क निर्माण प्लेटफॉर्म ऊंचीकरण शामिल है़. जीएम से प्रखंड के शेरपुर के ग्रामीणों ने रेलखंड के शेरपुर ढिपुरा हॉल्ट पर प्रकाश, पेयजल व सड़क निर्माण की मांग करते हुए टिकट बुकिंग की मांग की.

एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग

स्थानीय लोगों ने महाप्रबंधक से मिलकर इस खंड से गुजरने वाली जनहित एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की़ विद्यापति स्मारक के निकट रेलखंड पर अंडर समपार व स्टेशन के पास जलाशय निर्माण की मांग रखी. निरीक्षण के दौरान आइजी रेल रविंद्र वर्मा, सीएम सलील कुमार, एसडीएम राजीव रंजन, टीआई त्रिभुवन कुमार, सूर्यकांत चौधरी, एसएम मधुसूदन मंडल, एएसएम राजीव रंजन, चिंटू कुमार, जोनल पदाधिकारी जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह, गणेश गिरि कवि, चतुरानंद गिरि, भूपेंद्र नारायण सिंह, नवल गिरि, सतीश गिरि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें