समस्तीपुर : भोजपुरी फिल्म आर्टिस्ट की मंगलवार की सुबह समस्तीपुर में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आर्टिस्ट की पहचान पूर्णिया जिले के नगर थाना क्षेत्र के नया टोला वार्ड संख्या 12 निवासी गोपाल पासवान के 43 वर्षीय पुत्र मिथिलेश पासवान के रूप में की गयी है. वह कई वर्षों से समस्तीपुर में ही रह रहे थे. इन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया है और हाल के कुछ दिनों से आयुर्वेद की दवा बनाने वाली कंपनी से भी जुड़े हुए थे. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव के पास समस्तीपुर-ताजपुर पथ पर हुई. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी प्रितिश कुमार एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों की पहचान एवं घटना की छानबीन में जुट गयी.
बताया जाता है कि आर्टिस्ट मिथिलेश पासवान अपनी बुलेट बाइक से समस्तीपुर से ताजपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे अपाचे बाइक से खड़े दो युवकों ने उन्हें इशारा करके रोका. इसके बाद उनसे एक-दो बात की और अचानक देसी कट्टा निकाल कर उसके सीने में गोली मार दी. गोली लगते हीमिथिलेश घटनास्थल पर गिर पड़ा और हमलावर अपनी बाइक से ताजपुर की ओर भाग गये. गोली की आवाज पर घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़े स्थानीय लोगों का ध्यान उस ओर गया.
लेकिन तब तक बाइक सवार दोनों अपराधी काफी दूर भाग चुके थे. घटनास्थल पर पहुंचे युवकों ने आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर सदर डीएसपी प्रितिश कुमार एवं थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम सदर अस्पताल पहुंची.
वहीं दूसरी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की बुलेट बाइक एवं .315 की गोली का एक खोखा बरामद किया है. सदर अस्पताल में मृतक के पॉकेट से तीन मोबाइल, पहचान पत्र व अन्य कागजात बरामद हुए हैं. हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है.