रेप पीड़िता के प्रति लापरवाही से बिफरीं महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा, धरना पर बैठीं – कहा
दरभंगा/समस्तीपुर : दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के इलाज व सुरक्षा के प्रति प्रशासनिक लापरवाही से नाराज राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्र डीएमसीएच में धरना पर बैठ गयीं.
रविवार को करीब तीन बजे डीएमसीएच के गायनी विभाग स्थित आइसीयू मे इलाजरत पांच वर्षीया पीड़िता से मिलने के लिए वह पहुंची थीं. इस दौरान आइसीयू में पहुंचते ही उनको परिजनों व समर्थकों का आक्रोश झेलना पड़ा. महिला आयोग की अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए अस्पताल व जिला प्रशासन से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने आयुक्त से डीएम को भेजने के लिए कहा.
डीएम के नहीं आने पर वहीं परिसर में पेड़ के नीचे धरना पर बैठ गयीं. इधर, समस्तीपुर प्रतिनिधि के अनुसार समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र में अज्ञात किशोरी की हत्या कर लाश फेंके जाने एवं वारिसनगर थाना क्षेत्र के दमदरी चौर में नवविवाहिता की हत्या के बाद पेट्रोल छिड़क कर जला दिये जाने की घटना को राज्य महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है.
बच्ची की हत्या के दूसरे दिन भी हंगामा, रोकी ट्रेन
मुजफ्फरपुर. 10 वर्षीया बच्ची की हत्या के विरोध में दूसरे दिन रविवार को भी सदातपुर में जमकर हंगामा हुआ. दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका से आक्रोशित लोगों ने बच्ची के शव को ठेला पर रखकर एनएच – 28 को जाम कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग को लेकर लोगों ने चार घंटे तक प्रदर्शन किया. भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों में मुजफ्फरपुर – सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर – मोतीहारी रेलखंड पर लाल झंडा लगा दिया. रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान आनंद बिहार (दिल्ली) से आ रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस को 10 मिनट तक रोक दिया. प्रभारी सिटी एसपी पीके मंडल, डीएसी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करके उन्हें खदेड़ दिया. इसके बाद ट्रेन को वहां से मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए रवाना किया गया. दोपहर पौने दो बजे डीएसपी पश्चिमी ने हत्यारों की शिनाख्त कर अविलंब गिरफ्तारी व एफआइआर में पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ने का अाश्वासन दिया.