19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठी साजिश रचने वाले व्यवसायी पर प्राथमिकी

समस्तीपुर : अपहरण की झूठी साजिश रचने वाले खानपुर के व्यवसायी सुजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है़ घटना को लेकर नगर थाने में खानपुर थाने के दारोगा अर्जुन प्रसाद सिंह के लिखित शिकायत पर एक प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. जिसमें व्यवसायी पर अपने ही परिजनों से रुपये की […]

समस्तीपुर : अपहरण की झूठी साजिश रचने वाले खानपुर के व्यवसायी सुजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है़ घटना को लेकर नगर थाने में खानपुर थाने के दारोगा अर्जुन प्रसाद सिंह के लिखित शिकायत पर एक प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.

जिसमें व्यवसायी पर अपने ही परिजनों से रुपये की ठगी करने, अपहरण जैसी संगीन घटना की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने आदि के आरोप लगाये गये हैं. यहां बता दें कि इस होटल व्यवसायी ने रविवार की रात स्वयं की अपहरण की साजिश रची थी. व्यवसायी ने खुद को अपहृत बता कर अपने ही परिजनों से दस लाख रुपये की फिरौती मांगी. तत्काल 50 हजार रुपये परिजनों से अपने एकाउंट पर ट्रांसफर भी करवाया लिया था.
लेकिन, बांकी के रकम की वसूली करने से पहले ही जिला पुलिस ने उस कथित रूप से अपहृत व्यवसायी को पकड़ कर इस घटना का खुलासा कर दिया. था़ सूत्रों की माने, तो इस व्यवसायी का रविवार की सुबह खानपुर मोड़ स्थित अपने होटल पर कुछ लोगों से विवाद हो गया था. जिसके बाद इसने खुद के अपहरण की साजिश रचकर एक तीर से दो निशाना साधने का प्रयास किया था.
वैसे तो पुलिस इसको लेकर फिलहाल ज्यादा कुछ बताने से परहेज कर रही है. लेकिन जानकार सूत्रों का बताना है कि स्थानीय पुलिस ने उस एंगल पर काम भी शुरू कर दिया था. लेकिन संयोग से किसी निर्दोष के फंसने से पहले ही व्यवसायी को पकड़ कर पुलिस ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें