मुख्य बातें –
Advertisement
डीटीओ आॅफिस पर बिचौलियों का दबदबा, कर्मी से नोकझोंक
मुख्य बातें – कार्यालय के रिकार्ड में कोई ट्रेस नहीं होने के बावजूद लाइसेंस रिन्यूअल के लिए दिया जा रहा दबाव जिला परिवहन पदाधिकारी के निरीक्षण में काउंटर व परिवहन कार्यालय के आसपास मिले कई बाहरी व्यक्ति जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिलाधिकारी, थाना सहित कई पदाधिकारियों को गश्ती सुनिश्चित कराने के लिये लिखा पत्र समस्तीपुर […]
कार्यालय के रिकार्ड में कोई ट्रेस नहीं होने के बावजूद लाइसेंस रिन्यूअल के लिए दिया जा रहा दबाव
जिला परिवहन पदाधिकारी के निरीक्षण में काउंटर व परिवहन कार्यालय के आसपास मिले कई बाहरी व्यक्ति
जिला परिवहन पदाधिकारी ने जिलाधिकारी, थाना सहित कई पदाधिकारियों को गश्ती सुनिश्चित कराने के लिये लिखा पत्र
समस्तीपुर : जिला परिवहन कार्यालय पर इन दिनों फिर दलालों का दबदबा बढ़ गया है़ कार्यालय, उसके आसपास व काउंटर पर दलाल हमेशा मंडराते रहते थे़ पूर्व में जिलाधिकारी ने इसके प्रति सख्त रूख अख्तियार किया था, जिससे दलालों की गतिविधियां कम हुई थी़ इन दिनों फिर दलाल कार्यालय पर हावी हो गये है.
शुक्रवार को परिवहन कार्यालय के कर्मी से नोकझोंक भी हुई़ मामला लाइसेंस रिन्यूअल का था़ जिस लाइसेंस के रिन्यूअल के लिये कर्मी पर दबाव बनाया जा रहा था, वह कार्यालय के पंजी में कहीं अंकित ही नहीं मिल रहा था़ बार-बार पंजी में कर्मी द्वारा मिलान किया गया, फिर भी उसका अतपता नहीं चल रहा था़ बावजूद लाइसेंसधारी के साथ आये एक अन्य बाहरी व्यक्ति कर्मी पर लाइसेंस रिन्यूअल करने का दबाव बना रहे थे़.
इसको लेकर कर्मी के साथ जमकर नोकझोंक हुई़ बाद में परिवहन कार्यालय पर तैनात पुलिस ने आकर उसे शांत कराया़ परिवहन कार्यालय में लर्निंग से लेकर फाइनल लाइसेंस तक के लिये ऑनलाइन व्यवस्था है, बावजूद दलाल अपना रोजगार जारी रखे हुये है.आम लोग भी भाग दौड़ की चक्कर से बचने के लिये उनके चंगुल में जा फंसते हैं.
बिचौलियों के कारण पूर्व में हुआ खूब फर्जीवाड़ा : परिवहन कार्यालय में दलालों के कारण पूर्व में खूब फर्जीवाड़ा हुआ है़ जांच के दौरान अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर के भी कई मामले उजागर हो चुके हैं.यहां तक की ट्रेजरी चलान में भी अंकों की हेराफेरी कर लाखों रुपये की गड़बड़ी कर सरकार के राजस्व को चुनाया लगाया जा चुका है़ जांच के बाद परिवहन कार्यालय के तत्कालीन कर्मी पर प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है़ पूर्व की स्थितियों से सबक लेकर परिवहन कार्यालय के कर्मी फूंक-फूंक कर चल रहे हैं.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने की गश्ती सुनिश्चित कराने की मांग : शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने परिवहन कार्यालय के विभिन्न काउंटरों का औचक निरीक्षक किया़ निरीक्षण के दौरान काउंटर व परिवहन कार्यालय के आसपास काफी संख्या में बाहरी व्यक्ति मंडरा रहे थे़ उन्होंने इसको लेकर जिलाधिकारी पदाधिकारी, सदर एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा नगर थाना को पत्र भेजकर परिवहन कार्यालय तथा आसपास के क्षेत्रों में गश्ती सुनिश्चित कराने की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement