समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजोपुर चौक स्थित पुलिस लाइन के समीप गौतम आभूषण नामक दुकान का शटर काटकर चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के गहने-जेवरात की चोरी कर ली. दुकान में रखे सेफ एवं तिजोरी को काटकर उसमें रखे करीब 11 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोर उठा ले गये. गुरुवार की सुबह ज्वेलरी विक्रेता रामपुर दुधपुरा छोटी बाजार निवासी गौतम कुमार पोद्दार जब अपनी दुकान खोलने पहुंचे तब कटा शटर एवं बिखरे सामान देखकर घटना की जानकारी हुई.
इसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसपर आसपास के लोग जुट गये. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर प्रतिष्ठान का जायजा लेने के बाद छानबीन शुरू की. दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. प्रतिष्ठान के संचालक गौतम कुमार एवं स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार की रात वह प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान बंद करके घर चले गये थे.
गुरुवार की सुबह आठ बजे जब दुकान पर पहुंचे तो शटर कटा हुआ देखा. दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा था. कयास लगाया जा रहा है कि चोर वेंटिलेटर से मकान के अंदर घुसे. इसके बाद दुकान का शटर काटकर घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान में रखे तिजोरी का दरवाजा काट कर उसमें रखे सारे जेवरात निकाल लिये. साथ ही काउंटर के सेफ को खोल कर उसमें रखे सोने-चांदी आदि के जेवरात आदि भी उठा लिया.