शहर के पुरानी दुर्गा स्थान के सामने बाइपास पर हुई घटना
Advertisement
दो गुटों में हुई मारपीट फायरिंग, सड़क जाम
शहर के पुरानी दुर्गा स्थान के सामने बाइपास पर हुई घटना समस्तीपुर : शहर के पुरानी दुर्गा स्थान के सामने बाइपास पर गुरुवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर युवकों के दो गुट में मारपीट हो गयी. इस दौरान एक गुट के युवकों ने दूसरे गुट पर हथियार से हमला कर दिया. जान बचाकर भाग […]
समस्तीपुर : शहर के पुरानी दुर्गा स्थान के सामने बाइपास पर गुरुवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर युवकों के दो गुट में मारपीट हो गयी. इस दौरान एक गुट के युवकों ने दूसरे गुट पर हथियार से हमला कर दिया. जान बचाकर भाग रहे लोगों पर हमलावरों ने फायरिंग भी की. लेकिन संयोगवश इसमें किसी को गोली नहीं लगी. बाद में घटनास्थल से जान बचाकर भागे लोगों ने नगर थाना को घटना की सूचना दी.
बताया जाता है कि सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने हमलावरों में शामिल एक युवक को पकड़ा भी, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया. हमलावर को छोड़ देने की सूचना मिलते ही एक गुट के लोग आक्रोशित हो गये. भीड़ ने बाइपास बांध पर सड़क जाम कर दिया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. सड़क जाम कर रहे लोग पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगा रहे थे.
बाद में सब इंस्पेक्टर बिलास प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पहुंची नगर पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत किया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क से जाम हटाया जा सका. समाचार प्रेषण तक घटना को लेकर किसी पक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement