उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी पंचायत के काली स्थान चौक के समीप रविवार को पुलिस ने नशे की हालत में गांव के ही राधे कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है. दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के एनएच 28 गद्दो बाजिदपुर बसढिया महादेव मंदिर के पास पुलिस ने दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया.
पकड़े गये लोगों की पहचान लोकनाथपुर निवासी स्व.राम पुकार राय के पुत्र सजंय कुमार व बुलाकीपुर निवासी विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र नागमणि कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि एसआई सिद्धनाथ प्रसाद सिंह व अन्य पुलिस बलों ने गश्ती के दौरान बिना नंबर की बाइक पर इन्हें नशे की हालत में जाते हुए देखकर रोका. परंतु दोनों भागने लगे. पीछा कर दोनों को पकड़ कर थाना पर लाया गया. जांच में नशे की पुष्टि होने पर जेल भेज दिया गया है.