समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्खी चौक पर स्थित एक ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. घटना बुधवार की रात की बतायी जाती है. गुरुवार की सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा तो शटर कटा हुआ देखकर उसे घटना की जानकारी हुई. इसके बाद उसने घटना की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी.
घटना को लेकर ज्वेलरी विक्रेता सन्नी कुमार का कहना था कि बुधवार की रात वह दुकान बंद कर घर गया था. रात में ही शायद चोरों ने शटर काट कर उसके दुकान में रखे हजारों रुपये मूल्य के जेवरात चुरा ले गये. गुरुवार की सुबह करीब ग्यारह बजे जब वह दुकान खोलने पहुंचा तो शटर कटा हुआ देखा. दुकान खोला तो देखा की शोकेस खुला था और सारा सामान बिखरा पड़ा था.
घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस भी पहुंची. दुकान का छानबीन कर वापस चली गयी. इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि ज्वेलरी विक्रेता ने करीब आठ हजार रुपये के जेवरात चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज करायी है. घटना की छानबीन की जा रही है़