17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सतमलपुर में दो गुटों के बीच उत्पन्न विवाद हुआ खत्म

विसर्जन के दौरान हुई थी कहासुनी प्रशासन की निगरानी में रात्रि में हुआ था प्रतिमा विसर्जन वारिसनगर : सतमलपुर गांव में बुधवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए व्यवधान को लेकर गुरुवार की संध्या गांव में प्रशासन और गणमान्य लोगों की बैठक हुई. जिसके बाद दोनों गुटों के बीच उत्पन्न विवाद का पटाक्षेप हो […]

विसर्जन के दौरान हुई थी कहासुनी

प्रशासन की निगरानी में रात्रि में हुआ था प्रतिमा विसर्जन
वारिसनगर : सतमलपुर गांव में बुधवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए व्यवधान को लेकर गुरुवार की संध्या गांव में प्रशासन और गणमान्य लोगों की बैठक हुई. जिसके बाद दोनों गुटों के बीच उत्पन्न विवाद का पटाक्षेप हो गया है. इसका नेतृत्व डीसीएलआर उमेश भारती, एसडीओ अशोक कुमार मण्डल व सदर डीएसपी प्रितिश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने सबसे पहले लाइसेंसधारी को ताकीद की गयी कि समय सीमा के भीतर विसर्जन कर लें. दोनों गुटों के लोगों से कहा कि चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है, इसलिये सभी आपसी सद्भाव बनाये रखें. दूसरी तरफ पूजा समिति द्वारा दिये आवेदन पर जांच कर अग्रेतर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. बताते चलें कि बुधवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान दोनों गुटों में हल्की कहासुनी हो गई थी. हालांकि प्रशासन ने अपनी सजगता दिखाते हुये देर रात मूर्ति विसर्जन कराते हुये मामले को शांत कराया था.
देर रात एसपी विकास बर्मन ने भी बुधवार की देर रात्रि माहौल का मुआयना किया था. बैठक के दौरान बीडीओ अजमल परवेज, सीओ भुवनेश्वर झा, थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार, ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मेला समिति अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, सचिव विकाश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद वसीम राजा, मो. समीम के अलावा पुलिस प्रशासन एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel