22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशनों पर सख्त होगी सुरक्षा फुट ओवरब्रिज पर विशेष नजर

धमाराघाट के मां कात्यायनी मंदिर पर विशेष सुरक्षा समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से दुर्गा पूजा को देखते हुये यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम को सख्त कर दिया गया है. मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमन त्रिपाठी ने इस बाबत सभी आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज को 24 घंटे के अंदर दुर्गा मंडप व रावण दहन वाले […]

धमाराघाट के मां कात्यायनी मंदिर पर विशेष सुरक्षा

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से दुर्गा पूजा को देखते हुये यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम को सख्त कर दिया गया है. मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमन त्रिपाठी ने इस बाबत सभी आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज को 24 घंटे के अंदर दुर्गा मंडप व रावण दहन वाले स्थानों की सूची देने का निर्देश दिया है जहां यह आयोजन रेलवे ट्रैक के निकट किया जाता है.

विभिन्न स्टेशनों पर सुरक्षा के लिये 84 होमगार्ड की तैनाती करने को कहा गया है. सहरसा व बनमनखी पोस्ट को संबंधित जिला से जल्द से जल्द संपर्क कर होमगार्ड की कमान लेने को कहा गया है. जिससे समय रहते सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया जा सके. वहीं सबसे अधिक चौकसी धमाराघाट स्टेशन पर बरती जायेगी. जहां माता कत्यायनी मंदिर के लिये आने वाले श्रद्धालुओं के कारण रेलवे ट्रैक जाम रहती है. यहां पूर्व में राज्यरानी एक्सप्रेस के चपेट में आने से 28 लोगों की ट्रेन के चपेट में आने की घटना घट चुकी है.

वहीं जयनगर स्टेशन के पास माता की पूजा अर्चना को लेकर भी सुरक्षा बेहतर करने को कहा गया है. दूसरी ओर आरपीएफ की ओर से स्वच्छता ही सेवा के तहत स्टेशनों के आसपास रहने वाले घरों में जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने को कहा गया. साथ ही यात्रियों को भी इसके लिये जागरुक किया गया. इस अवसर पर आरपीएफ की ओर से कैरी बैग का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें