उजियारपुर : थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य पंचायत स्थित शंकर चौक के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की सुबह अनियंत्रित स्काॅर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी महिला को चपेट में लेते हुए गड्ढे में पलट गयी. इस घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि स्कॉर्पियो में सवार करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
Advertisement
स्काॅर्पियो की चपेट में आने से महिला की मौत, सड़क जाम
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य पंचायत स्थित शंकर चौक के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की सुबह अनियंत्रित स्काॅर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी महिला को चपेट में लेते हुए गड्ढे में पलट गयी. इस घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि स्कॉर्पियो में सवार करीब आधा दर्जन लोग जख्मी […]
मृतका की पहचान चांदचौर नया टोल निवासी सीताराम सिंह की पत्नी सुनीता देवी (55) के रूप में की गयी है. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मृतका के शव को सड़क पर रखकर यातायात ठप कर दिया. सूचना मिलते ही एएसआई विनय कुमार व विनोद कुमार जामस्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.
परंतु लोग मुआवजा देने की मांग पर अड़ गये. बीडीओ विजय कुमार ठाकुर द्वारा फोन से बात कर लोगों की मांग से अवगत कराया गया. बीडीओ ने अपने कर्मचारी के माध्यम से 20 हजार रुपये का चेक पारिवारिक लाभ योजना के तहत भेजा. जिसे स्थानीय पंसस रामदुलार चौरसिया ने मृतका के पति सीताराम सिंह को सुपुर्द कर दिया. मुखिया नीलू झा ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मिलने वाली राशि में तत्काल दो हजार रुपये मुहैया करा दिया.
इसके बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया. इस कारण करीब डेढ़ घंटे यातायात बाधित रहा. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि स्कॉर्पियो में दो पुरुष और चार महिलाएं सवार होकर देवघर से झंझारपुर जा रहे थे. इसी बीच शंकर चौक के समीप अचानक दुर्घटना हो गयी. पुलिस की मदद से सभी स्कॉर्पियो सवार श्रद्धालुओं को दूसरी गाड़ी से झंझारपुर भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement