उजियारपुर : थाना क्षेत्र के सातनपुर चौक के समीप एनएच 28 पर सोमवार की शाम तेज रफ्तार से गुजर रही ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. इससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दो युवक जख्मी हो गये. मृतक की पहचान बेलारी गांव के वार्ड संख्या 9 निवासी मो. मोकिम के पुत्र मो. शमशाद (28) के रूप में की गई है. जबकि इस घटना में मृतक का भाई मो. आशिफ एवं मो. ईरशाद जख्मी हो गया. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
घटना के संबंध में बताया गया है कि शमशाद एवं उसके भाई राजमिस्त्री का काम कर सोमवार को चांदचौर मथुरापुर से बाइक पर सवार होकर अपने घर बेलारी आ रहा था. इसी बीच एनएच 28 पर सातनपुर पुलिया के पास पहुंचते ही दलसिंहसराय की ओर से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को रौंदते हुए चला गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया.
लाश सड़क पर होने के कारण करीब एक घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित हो गया. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों को बीडीओ विजय कुमार ठाकुर के माध्यम से पारिवारिक लाभ योजना के तहत भेजा गया 20 हजार रुपये का चेक थानाध्यक्ष ने सुपुर्द कर दिया.