समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल में मंगलवार को स्वच्छता संवाद के तहत रेल मंडल परिसर में अभियान चलाया गया. समस्तीपुर जंक्शन पर अभियान की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने की. इस अवसर पर उन्होंने झाड़ू थाम आम यात्रियों के बीच साफ व स्वच्छ रेल बनाने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि स्वयं के साथ ही आम लोगों को भी साफ-सफाई में हाथ बटाना चाहिए.
मंडल के विभिन्न स्टेशनां में इस अवसर पर श्रमदान में अधिकारियों ने भाग लिया. जिसमें प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, सुलभ इंटरनेशनल आदि संस्थाओं ने भी योगदान दिया. एडीआरएम एसआर मीणा,सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार, सीनियर डीपीओ ओमप्रकाश सिंह, सीनियर डीएमइ दिलीप कुमार, सीनियर डीएमइ कॉ अनिल प्रकाश, मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमन त्रिपाठी, डीएमइ मुख्यालय वीके गुप्ता, डीएमइ पावर चंद्रशेखर प्रसाद, इएनएचएम राजीव कुमार सिंह, अमिताभ राय आदि शामिल थे.
इधर, समस्तीपुर जंक्शन पर चाय पर चर्चा के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने सफाई कर्मियों को साफ-सफाई की महत्ता का संदेश दिया. साथ ही उनके योगदान की सराहना भी की. केंद्रीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया. जिसमें स्कूली बच्चे व रेल कर्मियों के परिवार के लोग ने भाग लिया. स्टॉल विक्रेताओं व यात्रियों को प्लास्टिक के एकल प्रयोग के रोकथाम के लिये जागरुक किया गया. यार्ड परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया.