28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामचंद्रपुर अंधैल में करंट से किशोर की मौत, सड़क जाम

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर अंधैल पंचायत के चंदौली गांव स्थित वार्ड आठ निवासी अनिल कुमार दास के पुत्र आदित्य कुमार (12) की मौत गुरुवार को बिजली करंट लगने से हो गयी. बताया जाता है कि किशोर चापाकल में लगे मोटर को स्टार्ट करने गया था. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया. […]

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के रामचन्द्रपुर अंधैल पंचायत के चंदौली गांव स्थित वार्ड आठ निवासी अनिल कुमार दास के पुत्र आदित्य कुमार (12) की मौत गुरुवार को बिजली करंट लगने से हो गयी. बताया जाता है कि किशोर चापाकल में लगे मोटर को स्टार्ट करने गया था. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया.

जब तक परिजन व ग्रामीण समझते बच्चा बेहोश हो गया. परिजन इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले जा रहे थे. परंतु रास्ते में मौत ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीण परिजनों के साथ लाश को लेकर दलसिंहसराय-समस्तीपुर पथ के टारा चंदौली चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जाम करीब तीन घंटे तक लगी रही. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर यातायात बाधित हो गया.

दलसिहसराय व समस्तीपुर जाने वाले लोग राह बदलकर चलने पर विवश बने रहे. इस घटना से गांव में अचानक मातम छा गया. हंसते खेलते परिवार में हुई इस घटना से खासकर महिलाएं अपने आंसुओं को रोक पाने में विफल साबित हो रही थी. मुखिया पति सह पूर्व मुखिया उमेश सहनी ने इसकी सूचना बीडीओ विजय कुमार ठाकुर को दी. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना अन्तर्गत बीस हजार रुपये का चेक दिया. उसके बाद जाम समाप्त हो गया. जाम स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एएसआई विनय कुमार ने बताया कि लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें