30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर के उजियारपुर की बेलामेघ पंचायत में वारदात, जदयू नेता की गोली मार हत्या

उजियारपुर (समस्तीपुर) : थाने की बेलामेघ पंचायत के वार्ड नौ स्थित महथी गांव में रविवार की रात अपराधियों ने जदयू नेता सह सीएसपी संचालक स्व आनंदी महतो के पुत्र संत कुमार सिंह (45) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के पीछे भूमि विवाद की चर्चा हो रही है. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार […]

उजियारपुर (समस्तीपुर) : थाने की बेलामेघ पंचायत के वार्ड नौ स्थित महथी गांव में रविवार की रात अपराधियों ने जदयू नेता सह सीएसपी संचालक स्व आनंदी महतो के पुत्र संत कुमार सिंह (45) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के पीछे भूमि विवाद की चर्चा हो रही है.
आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह लाश के साथ चांदचौर मध्य पंचायत के महावीर चौक के निकट एनएच 28 जाम कर दिया. पांच घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों को परिजनों ने लाश सौंपी. बताया जाता है रविवार की रात करीब 10 बजे जदयू नेता महथी चौक स्थित ग्राहक सेवा केंद्र को बंद कर घर लौट रहे थे. इसी बीच घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर गोली मार दी. सूचना पर पहुंची उजियारपुर पुलिस ग्रामीणों व परिजनों का आक्रोश देख वापस लौट गयी.
इसके बाद सोमवार की सुबह एनएच 28 जाम होने की सूचना मिलते ही एसडीओ विष्णुदेव मंडल, डीएसपी कुंदन कुमार, डीसीएलआर, थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, सीओ संजय महतो, बीडीओ विजय कुमार ठाकुर ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया.
आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने एचएच 28 पर रोका यातायात
वार्ड सदस्य के पुत्र की गोली मारकर हत्या
आरा (भोजपुर). चरपोखरी थाने के बालबांध गांव में ऑर्केस्ट्रा देखकर लौट रहे महिला वार्ड सदस्य के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक वार्ड नंबर पांच के ललन भट्ट का पुत्र धीरज कुमार है. रविवार को धीरज गांव में ही अखिलेश भट्ट के यहां बर्थडे पार्टी में हो रहे ऑर्केस्ट्रा देखने गया था. ऑर्केस्ट्रा देखने के दौरान ही अपराधियों ने सोमवार की सुबह करीब तीन बजे धीरज को गोली मार दी. मृतक के पिता ललन भट्ट के बयान पर छह लोगों के विरुद्ध चरपोखरी थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
सीमेंट व सरिया के थोक कारोबारी को मारी गोली
मीरगंज (गोपालगंज) : मीरगंज शहर में पांच लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दिनदहाड़े सीमेंट व सरिया के एक बड़े कारोबारी को गोली मार दी. घायल कारोबारी को सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. घायल व्यवसायी स्व गौरीशंकर गुप्ता के पुत्र विनोद कुमार गुप्ता बताये गये हैं, जो मीरगंज शहर के हथुआ मोड़ के निवासी हैं.
पुलिस को दिये बयान में घायल व्यवसायी ने बताया कि सुबह के लगभग 10 बजे वे अपनी दुकान में बैठे थे, तभी एक बाइक से कुख्यात विशाल सिंह व उसके दो अन्य गुर्गे आ धमके व भागने के क्रम में पीठ में गोली मार दी. वहीं, व्यवसायी के परिजनों ने बताया कि 27 अगस्त को विशाल सिंह ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, जिसकी सूचना एसपी व अन्य अधिकारियों को व्यवसायी ने देकर सुरक्षा की गुहार लगायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें