24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी की स्कॉर्पियो व पुलिस लिखे बोलेरो से हो रही थी शराब तस्करी

समस्तीपुर :नेताजी की स्कॉरपियो व पुलिस लिखी बोलेरो का इस्तेमाल शराब की तस्करी में हो रहा है़ इसका खुलासा सोमवार की रात पुलिस की टीम ने इनके शराब लदी वाहनों को पकड़ कर किया है. हालांकि शराब की तस्करी में इनका कितना योगदान है यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आयेगा. सदर डीएसपी […]

समस्तीपुर :नेताजी की स्कॉरपियो व पुलिस लिखी बोलेरो का इस्तेमाल शराब की तस्करी में हो रहा है़ इसका खुलासा सोमवार की रात पुलिस की टीम ने इनके शराब लदी वाहनों को पकड़ कर किया है. हालांकि शराब की तस्करी में इनका कितना योगदान है यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही सामने आयेगा. सदर डीएसपी के नेतृत्व पुलिस ने इन वाहनों के मालिकों की पहचान कर उनके विरुद्ध ठोस सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिया है.

मंगलवार को मुफस्सिल थाना पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सदर डीएसपी प्रितिश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात मुफस्सिल एवं पूसा थाना क्षेत्र से एक लक्जरी कार सहित शराब लदी 4 फोरव्हीलर एवं एक बाइक जब्त की गयी है़ इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम ने पकड़े गये वाहनों एवं एक गोदाम से कुल 84 कार्टन शराब बरामद की है.
दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही निवासी रामचंद्र साह के पुत्र अरूण साह एवं मुजफ्फरपुर के सकरा निवासी गणेश पासवान के रूप में की गयी है़ इस मामले में गंभीरता से जांच हो रही है.
गरुआरा में पकड़ी गयी शराब लदी लग्जरी कार: सदर डीएसपी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर में विशेष निगरानी रखी जा रही है.
सोमवार की रात उनके नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य एवं एसआई शहबाज आलम पुलिस कर्मियों के साथ गरुआरा चौर में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस की टीम ने तीव्र गति से जा रहे तीन वाहनों को रोकने का प्रयास किया. इसमें दो वाहन पुलिस को चकमा देकर निकल गये.
इसके बाद पीछे से आ रही लक्जरी कार को पुलिस ने सड़क पर अवरोध लगा कर रोक लिया. उस कार से 22 कार्टन शराब पकड़ा गया साथ ही कार को चला रहे चालक सह मालिक अरूण साह को गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये कार चालक ने बताया कि शराब की यह खेप वह वारिसनगर थाना क्षेत्र के मन्नीपुर निवासी शंभू सिंह के यहां लेकर जा रहा था.
कार चालक की निशानदेही पर श्रीरामपुर में पड़ा छापा : कार चालक के निशानदेही पर पुलिस की टीम ने पूसा थानाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा के साथ श्रीरामपुर में छापेमारी की. जहां श्रीरामपुर निवासी आदित्य ठाकुर के खाद गोदाम से शराब लदी स्कॉरपियो व दो बोलेरो के साथ कुल 62 कार्टन शराब बरामद किया गया. इसी गोदाम पर से रालोसपा की बोर्ड लगी स्कॉरपियो एवं पुलिस लिखी बोलेरो भी बरामद की गयी साथ ही गणेश पासवान नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें