18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंककर्मी के घर से पांच लाख के आभूषण व रुपये चोरी

सरायरंजन :मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग गांव में बैंककर्मी के घर घुसकर नकाबपोश चोरों ने लाखों के आभूषण व नकदी की चोरी कर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी रंजन कुमार ने बताया […]

सरायरंजन :मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग गांव में बैंककर्मी के घर घुसकर नकाबपोश चोरों ने लाखों के आभूषण व नकदी की चोरी कर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची संबंधित थाने की पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी रंजन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात चार की संख्या नकाबपोश चोर छत से घर में प्रवेश कर गये. उस वक्त घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे. चोरों ने घर के दूसरे कमरे में रखे गोदरेज का ताला खोलकर सोने का झुमका, बाली, अंगूठी, हनुमानी, चैन सहित करीब 5 लाख के आभूषण और 22 हजार रुपये नगदी की चोरी कर ली.
भागने से पूर्व चोरों ने अपनी मां के पास सो रहे गृहस्वामी के 8 माह का पुत्र टुकटुक को गोद में लेकर भागने लगा. तभी बच्चे की मां सुमन कुमारी की नींद खुल गयी. बिछावन पर अपने बच्चे को नहीं पाकर उसने शोर मचाना शुरू किया. आवाज सुनकर पति रंजन व आसपास के लोगों की नींद खुल गयी.
इसके बाद चोरों ने खुद को ग्रामीणों से घिरता हुआ देखकर बच्चे को फेंक कर छत पर चढ़ कर शौचालय के पाइप के सहारे नीचे उतर कर भाग निकले. घटना के बाद परिवार के लोगों ने घर में जाकर देखा तो सामान बिखरे पड़े थे. इसके बाद गृहस्वामी ने घटना की सूचना मुसरीघरारी पुलिस को दी. सूचना पर मुसरीघरारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई थी. गृहस्वामी ने थाना में चोरी का आवेदन देते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्तहुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें