दहशतगर्दों ने शनिवार की रात दिया घटना को अंजाम
Advertisement
दादपुर पैक्स भवन पर फेंका बम, दहशत
दहशतगर्दों ने शनिवार की रात दिया घटना को अंजाम घटना से गांव में दहशत, छानबीन में जुटी पुलिस समस्तीपुर :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दादपुर स्थित पैक्स भवन पर शनिवार की रात उपद्रवियों ने बम फेंक दिया. हालांकि इससे किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन, पैक्स भवन के दीवार पर बम बिस्फोट करने […]
घटना से गांव में दहशत, छानबीन में जुटी पुलिस
समस्तीपुर :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दादपुर स्थित पैक्स भवन पर शनिवार की रात उपद्रवियों ने बम फेंक दिया. हालांकि इससे किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन, पैक्स भवन के दीवार पर बम बिस्फोट करने से उसके प्लास्टर का कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया. बम विस्फोट के बाद पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. दहशत के मारे आसपास के लोग अपने अपने घर में दुबक गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल मुफस्सिल थाना पुलिस को दी.
बम फेंके जाने की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू की. घटना को लेकर बताया जाता है कि दादपुर में उपद्रवी युवकों का दो गुट बना हुआ है. आपसी रंजिश व वर्चस्व को लेकर दोनों गुट में अक्सर मारपीट होती रहती है. शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे युवकों के दोनों गुट में मारपीट हो गई. इसके बाद बाइक से दो युवक पहुंचे और दहशत फैलाने के उद्देश्य से बम फेंक दिया.
लेकिन बम कम क्षमता वाला रहने के कारण दीवार से लगते ही तेज आवाज के साथ विस्फोट कर गया. इसके बाद बाइक सवार युवक भाग खड़े हुए. इस घटना को लेकर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बम फेंके जाने से इनकार करते हुए कहा है कि दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement