समस्तीपुर :शहर से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर नगर थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह एक लाल रंग की बजाज डिस्कवर बाइक बरामद की है. यह बाइक बहादुरपुर के समीप बांध पर लावारिस अवस्था में पड़ी थी. बाइक के समीप ही एक चप्पल भी रखा हुआ मिला है. यह बाइक ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा डीह निवासी सह प्रोपर्टी डीलर मनोज कुमार झा का बताया जाता है.
Advertisement
बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर मिली प्रॉपर्टी डीलर की बाइक, आत्महत्या की आशंका
समस्तीपुर :शहर से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर नगर थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह एक लाल रंग की बजाज डिस्कवर बाइक बरामद की है. यह बाइक बहादुरपुर के समीप बांध पर लावारिस अवस्था में पड़ी थी. बाइक के समीप ही एक चप्पल भी रखा हुआ मिला है. यह बाइक ताजपुर थाना […]
जो शुक्रवार की शाम से ही लापता हैं. आशंका जतायी जा रही है कि प्रोपर्टी डीलर ने बांध पर बाइक लगा कर नदी की तेज धारा में कूदकर आत्महत्या कर ली है. वैसे समाचार लिखे जाने तक प्रोपर्टी डीलर का पता नहीं चल पाया था और न ही नदी में उसका शव मिला है. बाइक मिलने के बाद से पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. साथ ही साथ उसके परिजन व संबंधी भी अपने स्तर से उसकी खोजबीन कर रहे हैं.
शनिवार को बाइक मिलने की सूचना पर पहुंचे प्रोपर्टी डीलर के परिजन एवं संबंधियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे वह अपनी बाइक से निकले थे. कहां जा रहे हैं इसके बारे में उन्होंने किसी को कुछ नहीं कहा था. परिजनों को आशंका है कि वे पैसे की लेनदेन को लेकर संभवत: जितवारपुर आये थे. शाम के करीब साढ़े सात बजे उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया था. फोन करते हुए वे काफी दुखी लग रहे थे और नदी में डूब जाने या डूबो दिये जाने की बात कही थी. इसके बाद उनकी पत्नी ने घर के लोगों को और सगे संबंधियों को इसकी सूचना दी. देर रात के बाद संबंधियों ने इसकी सूचना नगर पुलिस को दी.
पुलिस ने बताये गये लोकेशन में उसे खोजने का प्रयास किया लेकिन रात में उसका कोई पता नहीं चल पाया. सुबह में बहादुरपुर मोहल्ले के लोगों ने लावारिस बाइक देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस पहले तो बाइक को लावारिस समझ कर उसे थाने पर ले आयी. बाद में जब बाइक के नंबर का पता लगाया गया तो वह बाइक उसी लापता प्रोपर्टी डीलर का निकला जो शाम से लापता था़ बाइक के पास ही उसका चप्पल भी मिला है जिससे कयास लगाया जा रहा है कि उसने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement