समस्तीपुर :शहर के नीम गली के सामने बाइपास सड़क पर रविवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक वृद्ध महिला सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय युवकों ने एक ऑटो पर सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां बाइक चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया़ बाइक चालक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर बंबैया निवासी अरुण यादव का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बादल था.
Advertisement
समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना, युवक की मौत, महिला सहित दो घायल
समस्तीपुर :शहर के नीम गली के सामने बाइपास सड़क पर रविवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक वृद्ध महिला सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय युवकों ने एक ऑटो पर सभी घायलों को सदर […]
बाइक सवार अन्य घायल युवकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कन्हैया चौक निवासी प्रमोद सहनी का पुत्र विकास कुमार एवं रामबालक राय का पुत्र रुपेश कुमार है़ घायल वृद्ध महिला की पहचानसमाचार लिखे जाने तक नहीं हो पायी थी. वृद्ध महिला एवं विकास कुमार की स्थिति चिंताजनक थी, इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उधर, नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
महिला को ठोकर लगते ही पलट गयी बाइक
घायल रूपेश कुमार का बताना था कि वह अपने रिश्तेदार अभिषेक एवं पड़ोसी विकास के साथ बाइक से बाजार समिति के लिए निकला था. अभिषेक बाइक चला रहा था़ इसी दौरान मथुरापुरघाट से कुछ पहले नीम गली मोड़ के समीप अचानक एक महिला सामने आ गयी. महिला को ठोकर लगते ही बाइक का संतुलन बिगड़ा और तीनों गिर पड़े. चारों सड़क पर लहूलूहान अवस्था में पड़े थे. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय युवकों ने घटना की सूचना नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement