समस्तीपुर :समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के गढपुरा व शासन के बीच सोमवार की देर रात सवारी गाड़ी में एक महिला यात्री से छिनतई की घटना को अंजाम दिया. महिला यात्री के हो-हल्ला करने के बाद सह यात्रियों ने दो युवकों को पकड़ लिया. जिन्हें बाद में हसनपुर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया. युवक की पहचान रोसड़ा के हनुमाननगर के रहने वाले संतोष पासवान व किरमिया के रहने वाले श्रवण साह के रुप में की गयी है.
जानकारी के अनुसार महिला सावन की सोमवारी पर पूजा करके सवारी गाड़ी से हसनपुर की ओर आ रही थी. इसी दौरान संतोष पासवान ने महिला के गले में पहने हुये सोने का ढाला व 5 हजार रुपये छीन लिये. इसके बाद वह वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा. इस बीच महिला ने शोर करना शुरु कर दिया. जिसके बाद आसपास के यात्रियों ने संतोष पासवान को धर दबोचा.
बाद में पुलिस ने जब युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह चार साथियों के साथ बेगूसराय से आ रहे थे. ट्रेन में लोगों से छीनाझपटी का काम करता था. उसे पकड़ते हुये देश उसके सभी साथी वहां से फरार हो गये. मंगलवार को हसनपुर जीआरपी पुलिस ने रेलवे कोर्ट में दोनों आरोपियों को पेश करने के लिये लेकर आयी थी.