मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेवाड़ी ढाला के समीप भूषण चौक पर हुई घटना
दुकान की दीवार तोड़कर चोरोंने दिया घटना को अंजाम, मामलेकी छानबीन में जुटी पुलिस
तिजोरी से 25 हजार रुपये नगदी सहित नौ किलो चांदी एवं सौ ग्राम सोने के जेवरात की हुई चोरी
समस्तीपुर :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेवाड़ी ढाला के समीप स्थित भूषण चौक पर सोमवार की रात राज लक्ष्मी ज्वेलर्स नामक एक दुकान में भीषण चोरी हुई. चोरों ने दुकान में रखे तिजोरी व शोकेस को तोड़कर 25 हजार नगद सहित लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली़ चोरों ने दुकान के पीछे का दीवाल तोड़कर घटना को अंजाम दिया़ मंगलवार की दोपहर जब दुकानदार उजियारपुर थाना क्षेत्र के लोहागीर निवासी मुकेश कुमार साह दुकान खोलने पहुंचे तब घटना की जानकारी हुई.
इसके बाद दुकानदार ने मुफस्सिल थाना पुलिस को घटना की सूचना दी़ दुकानदार मुकेश साह का कहना था कि वह पिछले 11 वर्षों से भूषण चौक पर ज्वेलरी दुकान चला रहा है़ सोमवार की रात आठ बजे वह दुकानबंद कर घर गया था़ अन्य दिनों की भांति मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे जब उसने दुकान खोली तो देखा कि दुकान के पीछे का दीवाल टूटा है साथ ही तिजोरी एवं शोकेस टूटा पड़ा है.
दुकान में रखे तिजोरी से 25 हजार नगद सहित करीब 9 किलो चांदी के जेवरात एवं 100 ग्राम सोने के जेवरात गायब थे. चोरी गये जेवरात की कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपया बताया जा रहा है़ इधर, घटना को लेकर पूछे जाने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि घटना की मौखिक सूचना मिली है़ पुलिस टीम को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा गया है़ समाचार प्रेषण तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.