27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोधी गुट ने 17 पार्षदों को किया नजरबंद

समस्तीपुर : नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को चुनाव होना है. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. समाहरणालय के सभा कक्ष में नप के 29 पार्षद अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. विरोधी गुट ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. अध्यक्ष पद के लिए विरोधी गुट की ओर से […]

समस्तीपुर : नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को चुनाव होना है. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. समाहरणालय के सभा कक्ष में नप के 29 पार्षद अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. विरोधी गुट ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. अध्यक्ष पद के लिए विरोधी गुट की ओर से पार्षद विनोद कुमार गुप्ता और सत्ता पक्ष से पूर्व अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता प्रबल दावेदार के रूप में सामने आने की चर्चा हैं.

बताते चलें कि नगर परिषद चुनाव की तिथि घोषित होते ही अध्यक्ष पद के लिए जोड़तोड़ शुरू हो गया था. विरोधी खेमा इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है, इसलिए पार्षदों पर नजर रखी गयी है और 17 पार्षदों को नजरबंद किया गया है. किंग मेकर की भूमिका अदा कर रहे पूर्व पार्षद राजू शर्मा का कहना है कि विरोधी गुट के पास 21 पार्षदों का समर्थन प्राप्त है.

ये पार्षद पूर्व अध्यक्ष के कार्यप्रणाली से काफी खफा है. हमारे कुछेक पार्षदों पर डोरे डाले गए लेकिन डोरी में पूर्व अध्यक्ष खुद फंस गए है. वार्ड 19 के पार्षद विनोद कुमार गुप्ता के नाम पर एकजुटता के साथ सहमति बन चुकी है. हालांकि कुछेक पार्षद इस नाम से खुश नहीं थे,उन्हें भी खुश करने की रणनीति तय कर ली गयी है. कुछेक पार्षदों को अन्य समिति में जगह देते हुए मनाया जाएगा.अगर विरोधी गुट के 17 पार्षदों में एकजुटता बनी रही तो पार्षद विनोद कुमार गुप्ता की राह अध्यक्ष पद के लिए आसान होगी.

हालांकि पूर्व अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता गुट के एक पार्षद के द्वारा इस एकजुटता में सेंधमारी का प्रयास जारी है. लेकिन इनका प्रयास कितना सफल हो पाता है यह सदन में ही पता चल पाएगा. लेकिन आंकड़ों के इस खेल में उन्हें काफी मशक्कत करनी पर सकती है. कई दिग्गज नेताओं से लेकर शहर के बड़े व्यापारी के भी इसमें अपनी अहम भूमिका निभाने की चर्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें