27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थलवारा-हायाघाट रेलखंड पर बाधित रहा परिचालन

बाढ़ : सिस्टम पर रेलवे लगातार बनाये हुए है नजर नहीं कम हो रहा जलस्तर, विभाग से लगातार की जा रही मॉनीटरिंग समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के थलवारा व हायाघाट के पास रेल पुल पर दवाब के कारण ट्रेनों का परिचालन मंगलवार को तीसरे दिन भी बंद रहा. इधर, यात्रियों की समस्या को कम करने […]

बाढ़ : सिस्टम पर रेलवे लगातार बनाये हुए है नजर

नहीं कम हो रहा जलस्तर, विभाग से लगातार की जा रही मॉनीटरिंग
समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के थलवारा व हायाघाट के पास रेल पुल पर दवाब के कारण ट्रेनों का परिचालन मंगलवार को तीसरे दिन भी बंद रहा. इधर, यात्रियों की समस्या को कम करने के लिये दरभंगा से थलवारा व हायाघाट से समस्तीपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. इस बावत डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने बताया कि यात्रियों को कम से कम समस्या हो इसके लिये दोनों ओर से ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
वहीं मंगलवार को भी सुबह व शाम में स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से रवाना की गयी है. वहीं पूछताछ काउंटर पर यात्रियों को उचित जानकारी देने केलिये लगातार वाणिज्य विभाग की ओर से मॉनटरिंग की जा रही है. इधर बागमती का जलस्तर हायाघाट के पास स्थिर बना हुआ है.
बाढ़ को देखते हुए रक्सौल-पाटलिपुत्रा का ढेंग व रीगा में दिया गया ठहराव : 75215/16 रक्सौल-पाटलिपुत्रा डेमू सवारी गाड़ी का अस्थायी रुप से ठहराव ढेंग व रिगा स्टेशनों पर दिया गया है. 75215 रक्सौल-पाटलीपुत्रा ढेंग में 7.29 में आयेगी व 7.31 में रवाना होगी. इसी तरह रिगा में यह 7.38 में आयेगी व 7.40 में रवाना होगी. वापसी में आने वाली 75216 पाटलीपुत्रा-रक्सौल ढेंग में 19.03 में आयेगी व 19.05 में रवाना होगी. इसी तरह रीगा में यह 18.56 में आयेगी व 18.58 में रवाना होगी. यह ठहराव 31 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक प्रभावी रहेगी. सेवा प्रभावित होने से यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें