Advertisement
चांदचौर मध्य में बिजली करेंट से दंपती की मौत
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य पंचायत के वार्ड सात में सोमवार को विद्युत संपर्क में आने से पति-पत्नी की झुलसकर मौत हो गई. मृतकों में विद्यानंद चौधरी (65) व उनकी पत्नी काला देवी (60) हैं. जबकि बचाने गये मृतक का भतीजा निक्की चौधरी जख्मी हो गया. जिसका इलाज कराया जा रहा है. घटना […]
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य पंचायत के वार्ड सात में सोमवार को विद्युत संपर्क में आने से पति-पत्नी की झुलसकर मौत हो गई. मृतकों में विद्यानंद चौधरी (65) व उनकी पत्नी काला देवी (60) हैं. जबकि बचाने गये मृतक का भतीजा निक्की चौधरी जख्मी हो गया. जिसका इलाज कराया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि सोमवार को घर में लगे विद्युत प्रवाहित बिजली का तार अचानक गलकर छत में लगे चदरा वाले एसबेस्टस पर गिर गया. जिसके कारण दरवाजे पर लगे ग्रील में भी करंट आ गया. इससे अनजान बने काला देवी घर में प्रवेश करने के दौरान बिजली करंट के चपेट में आ गयी. जिससे वह ग्रील से चिपक कर गिर गयी. पत्नी को ग्रिल के पास गिरा हुआ देख पति विद्यानंद चौधरी उनको उठाने के लिए गये.
इसी बीच वो भी बिजली के करंट की चपेट में आ गये. अपने चाचा व चाची को गिरा देख बचाव में गये भतीजा मुन्ना चौधरी के पुत्र निक्की चौधरी भी झुलसकर जख्मी हो गया. बताते हैं कि जब तक लोग दोनों पति-पत्नी को इलाज के लिए ले जाते दोनों की मौत हो गयी. घटना में जख्मी का इलाज मुसरीघरारी स्थित निजी क्लिनिक मे कराया जा रहा है. सूचना मिलते ही पहुंचे थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, एएसआई विनय कुमार ने घटना की जानकारी ली. मुखिया नीलू झा ने घटना को दुखद बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement