समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर दूसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. हालांकि, समस्तीपुर से हायाघाट के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का काम शुरू कर दिया गया है. सोमवार को पहली स्पेशल ट्रेन सुबह में समस्तीपुर जंक्शन से रवाना की गयी. यह 75253 डेमू ट्रेन समस्तीपुर से सुबह 8.30 बजे रवाना की गयी.
जो हायाघाट सुबह में 9.06 बजे पहुंची. वापसी में हायाघाट से इस ट्रेन को 10.06 बजे रवाना किया गया. ट्रेन समस्तीपुर 10.42 बजे पहुंची. समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया की जलस्तर पर समस्तीपुर-हायाघाट के लगातार नजर रखी जा रही है. स्पेशल ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिये चलायी गयी है.
रद्द होने वाली ट्रेन :15547 जयनगर लोकमान्य तिलक, 25909 समस्तीपुर-दरभंगा, 25910 दरभंगा-समस्तीपुर, 75209 समस्तीपुर-जयनगर, 75210, 55513 समस्तीपुर-जयनगर, 75281/82 समस्तीपुर-दरभंगा-समस्तीपुर, 75208 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर, 55520 जयनगर-समस्तीपुर, 75233 रक्सौल-सीतामढी, 15234 दरभंगा-कोलकता 31 जुलाई, 15549/50 जयनगर-पटना-जयनगर 30 जुलाई.
आंशिक समापन : 12578/77 मैसुर-दरभंगा-मैसुर बरौनी में, 13226/25 जयनगर-राजेंद्रनगर-जयनगर समस्तीपुर में, 11061/62 पवन मुजफ्फरपुर में,13185/86 जयनगर-सियालदह समस्तीपुर में, 17007/8 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद बरौनी में, 15233 कोलकता दरभंगा समस्तीपुर में, 15283/84 जानकी एक्सप्रेस.