21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में सो रहीं महिलाअों के साथ दो युवकों ने की छेड़खानी

शराब के नशे में थे युवक, दूसरे के घरों में छुपकर पीड़िता ने बचाई जान घटना की लिखित शिकायत किये जाने के बावजूद नहीं पहुंची पुलिस समस्तीपुर : खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रही ननद और भाभी के साथ गांव के ही दो युवकों ने शराब की नशे में घर […]

शराब के नशे में थे युवक, दूसरे के घरों में छुपकर पीड़िता ने बचाई जान

घटना की लिखित शिकायत किये जाने के बावजूद नहीं पहुंची पुलिस

समस्तीपुर : खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रही ननद और भाभी के साथ गांव के ही दो युवकों ने शराब की नशे में घर में घुस कर छेड़खानी की. घटना का विरोध करने पर दोनों महिलाओं के साथ आरोपियों ने मारपीट भी की. बाद में पड़ोसी के घर मे छिपकर उन्होंने अपनी इज्जत बचायी. बताया जा रहा है कि घटना को लेकर पीड़ित महिलाओं ने खानपुर पुलिस से लिखित शिकायत भी की है. लेकिन घटना के चार दिन बाद भी पुलिस घटना की जांच करने घटनास्थल पर जाना मुनासिब नहीं समझा.

जिस कारण पीड़ित महिलाएं न्याय के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी फिर रही है. घटना 21 जुलाई की रात की बतायी जा रही है. पीड़ित महिलाओं के अनुसार जब उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. लोगों ने भी दोनों युवक को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी का नहीं सुन रहा था. जब लोग आक्रोशित हो गए तो दोनों युवक वहां से भाग खड़े हुए.

पीड़ित महिलाओं ने यह भी बताया कि पुलिस को आवेदन दिया गया है, लेकिन पुलिस अबतक घर पर नहीं आई है. पुलिस उलटे हमलोगों को धमकाती है और केस कर देने की बात कहती है. उधर, दूसरी ओर स्थानीय पुलिस इस घटना को एक राजनीतिक साजिश बता रही है. थानाध्यक्ष राजीव लाल पंडित ने बताया कि आवेदन मिला है लेकिन घटना गलत है. वैसे मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें