जल निकासी के लिए पहल नहीं होने से बढ़ रहा आक्रोश
शाहपुर पटोरी : कई दिनों से हो रही वर्षा के कारण यहां के किसानों के चेहरे पर खुशी दिख रही है वहीं भीषण गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की है. काफी इंतजार के बाद हुई इस वर्षा से हर कोई आनंदित है. वर्षा के कारण पटोरी बाजार की सड़क नहर में तब्दील हो चुकी है. यूं तो कई वर्षों से पटोरीवासी बरसात के दिनों में इस समस्या को झेलते रहे हैं लेकिन वर्षा के शुरुआती दौर में ही पूरा बाजार क्षेत्र की सड़कें कई जगहों पर जलमग्न होने से लोगों की परेशानियां बढ़ चुकी है.
बाजार के आंबेडकर चौक से धमौन जाने वाली सड़क, गोला रोड सड़क, मुख्य सड़क पर चार दिनों की वर्षा में ही सड़क जलमग्न हो चुकी है. इन सड़कों पर पिछले वर्ष काफी दिनों तक जलजमाव के बाद लोगों की नाराजगी बढ़ी थी और बाजार क्षेत्र में पड़ने वाले पंचायतों के फंड से नाले की सफाई कराई गई थी लेकिन दो 4 दिनों के वर्षा के बाद स्थिति वैसी ही हो गई. सर्वाधिक जल जमाव पटोरी समस्तीपुर मुख्य सड़क के सोमारी हाट से सिनेमा चौक तक है.
पिछले वर्ष महीनों तक जलजमाव लगने के बाद यहां के व्यवसायियों एवं ग्रामीणों ने आंदोलन का रूख किया था और प्रशासन के द्वारा जल निकासी के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया था. प्रशासन के प्रयास के बाद पंचायत के विकास फंड से लाखों रुपये खर्च कर यह नाला का निर्माण कराया गया. लेकिन पानी के निकासी पर कोई ठोस पहल नहीं हुई.