घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
Advertisement
सड़क हादसे में एक की मौत, दो लोग जख्मी
घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के बन्हैती बसौना सीमा से गुजरने वाली सिंघियाघाट-बेगूसराय पथ पर शुक्रवार को ऑल्टो कार व बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हो गये. जिसका इलाज गंभीर हालत में समस्तीपुर में चलाया जा रहा है. मृतक थाना […]
विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के बन्हैती बसौना सीमा से गुजरने वाली सिंघियाघाट-बेगूसराय पथ पर शुक्रवार को ऑल्टो कार व बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो लोग घायल हो गये. जिसका इलाज गंभीर हालत में समस्तीपुर में चलाया जा रहा है. मृतक थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी भुनेश्वर महतो का 25 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार बताया गया है.
इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने शाहपुर चौक के निकट सड़क जाम कर दिया. जिससे इस पथ पर यातायात ठप हो गया. बताया जाता है कि संजीत अपनी बाइक पर दो परिवार की छात्राओं को लेकर कॉलेज कार्य से नरहन जा रहा था. इसी बीच घटना स्थल के निकट सामने से आ रही कार से उसकी बाइक टकरा गयी.
घटना के बाद कार चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने लगा. स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने संजीत को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल पूजा एवं रिंकी कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है.
इधर संजीत के शव के साथ ग्रामीणों ने अपनी मांगों के समर्थन में सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर डीहटभका गांव से दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लोगों को समझाने में जुटी है. ग्रामीणों की मानें तो कार चालक सुनसान सड़क पर गाड़ी छोड़ कर भाग निकला. मुखिया दिलीप कुमार ने बतया कि बीडीओ ने तत्काल पारिवारिक सहयता के लिए 20 हजार रुपये उपलब्ध कराये हैं. सीओ उदयकांत मिश्र ने लोगों को आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. उधर, सड़क दुर्घटना में संजीत की मौत से परिजनों रो-रो कर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement