समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर बीआरबी कॉलेज के सामने स्थित सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर के काउंटर से हथियारबंद अपराधियों ने 2.50 लाख रुपये लूट लिये़ शुक्रवार को दिनदहाड़े करीब साढ़े बारह बजे दिन में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया़ लूटपाट के दौरान अपराधियों ने विरोध करने पर काउंटर पर खड़े एक कर्मी भूषण कुमार को पिस्टल के बट से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
Advertisement
सुधा के डिस्ट्रीब्यूटर से Rs 2.50 लाख की लूट
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर बीआरबी कॉलेज के सामने स्थित सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर के काउंटर से हथियारबंद अपराधियों ने 2.50 लाख रुपये लूट लिये़ शुक्रवार को दिनदहाड़े करीब साढ़े बारह बजे दिन में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया़ लूटपाट के दौरान अपराधियों ने विरोध करने पर काउंटर पर खड़े एक कर्मी […]
जख्मी कर्मी को पास के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है़ घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी प्रितिश कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य एवं नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गये हैं. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है़
पांचों अपराधियों के हाथ में थी पिस्टल
अपराधियों की संख्या पांच बतायी जाती है़ वे तीन बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे़ पांचों के हाथों में पिस्टल था़ काउंटर पर पहुंचते ही सभी ने अपने-अपने हथियारों के बल पर दुकान के संचालक बरौनी निवासी कुंज बिहारी गोयनका एवं उसके कर्मी को कब्जे में कर लिया और लूटपाट शुरू कर दी़ अपराधियों ने काउंटर के गल्ले से सारे रुपये निकाल लिये और आराम से बाइक पर बैठ शहर की ओर भाग निकले़ अपराधियों के जाने के बाद संचालक ने घटना की जानकारी सुधा डेयरी के निदेशक एवं पुलिस को दी.
अपाचे व पल्सर से पहुंचे थे अपराधी
दुकानदारों के अनुसार अपराधी ब्लू एवं सफेद रंग की दो अपाचे एवं एक पल्सर बाइक से पहुंचे थे. अपराधियों ने दुकान के सामने मुख्य सड़क पर बाइक खड़ी की और डिस्ट्रीब्यूटर के काउंटर पर पहुंच गये. डिस्ट्रीब्यूटर के अनुसार एक अपराधी ने हेल्मेट पहन रखा था़ वहीं दो ने अपना मुंह रूमाल से ढंक रखा था़ वहीं दो के चेहरे खुले थे़ सभी बेखौफ होकर दुकान के हरेक दराज को खोलखोल कर उसमें रुपये ढूंढ रहे थे और जहां से जो रुपये मिल रहे थे एक बैग में रखते जा रहे थे.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
लूट की यह पूरी बारदात डिस्ट्रीब्यूटर के काउंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है़ बताया जाता है कि पुलिस उसी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है. इसके अलावा मुख्य सड़क किनारे अन्य दुकानों में लगी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. जिससे अपराधियों की पहचान एवं भागने की दिशा की सही जानकारी मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement