23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चमकी बुखार से एक अौर बच्चे की मौत

समस्तीपुर/सरायरंजन : मुजफ्फरपुर में कहर बरपा रहे चमकी बुखार ने समस्तीपुर में एक और बच्चे की जान ले ली है. मृत बच्चा सरायरंजन के लाटबसेपुरा के वार्ड 6 निवासी संजय दास का पुत्र गोलू कुमार था. स्थानीय मुखिया रंजीत पटेल ने बताया कि बच्चे को चार दिन पहले बुखार आ गया था. इसके बाद परिजनों […]

समस्तीपुर/सरायरंजन : मुजफ्फरपुर में कहर बरपा रहे चमकी बुखार ने समस्तीपुर में एक और बच्चे की जान ले ली है. मृत बच्चा सरायरंजन के लाटबसेपुरा के वार्ड 6 निवासी संजय दास का पुत्र गोलू कुमार था. स्थानीय मुखिया रंजीत पटेल ने बताया कि बच्चे को चार दिन पहले बुखार आ गया था.

इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां मंगलवार की देर रात गोलू ने दम तोड़ दिया. इधर, चमकी बुखार ने जिले के ग्रामीण इलाकों को अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है. बुधवार को भी सदर अस्पताल में पांच नये मरीज भर्ती किये गये.

इसमें रोसड़ा के भिरहा के वार्ड 13 के रहने वाले रुदल पासवान के पुत्र मनीष कुमार, मिर्जापुर वार्ड 3 के अनिल सहनी के पुत्री मणिका कुमारी, उजियारपुर के बलभद्रपुर के उमेश दास की पुत्री आंचल कुमारी, दलसिंहसराय के परनपुरा के दिलीप दास की पुत्री लक्ष्मी, विभूतिपुर के महथी कल्याणपुर के कृष्ण दास के पुत्र अनिल कुमार शामिल हैं.
दलसिंहसराय के ही बुलाकीपुर के रामनरेश कुमार के पुत्र गणेश कुमार को चमकी बुखार के लक्षण पाये जाने के बाद डीएस अरुण कुमार सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रोसड़ा : चमकी बुखार से पीड़ित बेगूसराय जिले के सागीडीह निवासी राम शंकर ठाकुर के तीन वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार एवं रोसड़ा के मिर्जापुर निवासी पुनीत पासवान के चार वर्षीया पुत्री दिव्या भारती को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां डॉ अनिल कुमार ने दोनों बच्चों में चमकी बीमारी के लक्षण को पाकर गंभीर हालत में समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मोरवा: एइएस का पहला मामला प्रकाश में आया है. चिकित्सा प्रभारी डॉ आदर्श कुमार ने बताया कि चकसिकंदर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 32 के अंतर्गत आने वाले देवेंद्र मांझी के डेढ़ वर्षीय पुत्र सचिन में चमकी बुखार के लक्षण पाये गये हैं. दो दिन पहले ही वह अपने ननिहाल तिसवारा गया था, जहां उसे तेज बुखार के साथ चमकी के लक्षण देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें