23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या कर लाश पुल के नीचे फेंकी

शिवाजीनगर : इलाज कराने सतमलपुर गयी गायघाट की महिला की लाश खानपुर थाना क्षेत्र के गुदारघाट गांव स्थित पुलिया के नीचे से सोमवार को बरामद की गयी है. लाश को देखने से प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने उसकी बेरहमी से हत्या की है. फिर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से लाश को पुल के […]

शिवाजीनगर : इलाज कराने सतमलपुर गयी गायघाट की महिला की लाश खानपुर थाना क्षेत्र के गुदारघाट गांव स्थित पुलिया के नीचे से सोमवार को बरामद की गयी है. लाश को देखने से प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने उसकी बेरहमी से हत्या की है. फिर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से लाश को पुल के नीचे फेंक दिया. नग्न अवस्था में मिली लाश को लेकर आशंका और भी गहरा रही है. बावजूद खानपुर पुलिस ने लाश का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया.

मृतका रामरक्षी पासवान की पत्नी महा देवी (55) है. घटना के बावत मृतका के ग्रामीण इसर देव पासवान, संजीव पासवान, मणिकांत पासवान, संतोष पासवान, शिव कुमार पासवान, अभी पासवान, चंदन पासवान आदि ने बताया कि रविवार की सुबह महिला इलाज के लिए वारिसनगर के सतमलपुर एक डॉक्टर के पास गयी थी. इलाज के बाद उसने पति को फोन कर घर लौटने की बात कही थी. परंतु वह देर रात तक वापस घर नहीं लौटी. आशंका होने पर पति ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसका स्वीच आफ बताया गया. सोमवार की अहले सुबह उसका पति महा देवी की खोज में निकल गया. परंतु उसका पता नहीं चला.
इसी दौरान गुदारघाट गांव स्थित ससुराल में बसी गायघाट की बेटी बुच्ची देवी ने जानकारी दी कि गुदारघाट गांव के समीप समस्तीपुर-शिवाजीनगर मुख्य सड़क किनारे पुल के भंवरे में उसकी लाश पड़ी है. जानकारी मिलते ही कृष्णचंद्र पासवान, अभी पासवान के साथ जब महिला का पति मौके पर पहुंचा तो पुल के नीचे नग्न अवस्था में महा देवी की लाश पड़ी थी. ग्रामीणों की सूचना पर खानपुर पुलिस पहुंची. परिवार वालों ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव हवाले कर दिया.
लोगों ने बताया कि महिला पूर्व में पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए प्रत्याशी भी थी. लाश को देखने वाली महिलाओं ने बताया कि चेहरे पर जख्म के कई निशान थे. जिससे महिला की हत्या प्रतीत होती है. मृतका के पति ने बताया कि उसके पास मोबाइल और दो हजार रुपये थे जो नहीं मिले हैं. सदर डीएसपी प्रितिश कुमार ने बताया कि परिजन अंत्यपरीक्षण से इनकार कर गये. जिसके कारण लाश परिजनों को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें