लोगों ने घायल महिला के साथ जाम की सड़क
Advertisement
भूमि विवाद में मारपीट, घर में लगायी आग, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
लोगों ने घायल महिला के साथ जाम की सड़क सरायरंजन : रायपुर बुजुर्ग गांव में बुधवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक महिला घायल है. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगी दी. सूचना पर पहुंची सरायरंजन पुलिस ने […]
सरायरंजन : रायपुर बुजुर्ग गांव में बुधवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक महिला घायल है. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगी दी. सूचना पर पहुंची सरायरंजन पुलिस ने मामला को शांत कर दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. घायल महिला गांव के ही उपेंद्र राय की पत्नी प्रमिला देवी है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के परिजनों ने बताया कि महेंद्र राय एवं उपेंद्र राय के बीच सात वर्षों से जमीन विवाद है. मामला कोर्ट में भी पूर्व से लंबित है.
जबकि महेंद्र राय द्वारा इस जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे थे. इसी को लेकर बुधवार सुबह महेंद्र राय व उपेंद्र राय के बीच विवाद हुआ. इस दौरान महेंद्र राय एवं उसके बेटे, पत्नी, उपेंद्र राय के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. साथ में उपेंद्र राय के घर में आग भी लगा दिया. परिजनों का कहना है कि मौके पर से उपेंद्र राय को पुलिस ने दबोच लिया. इस बीच महिला के विरोध करने पर प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज की गयी. जिसमें प्रमिला देवी घायल हो गयी.
बाद में महेंद्र राय के पुत्र निरंजन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीण व उपेंद्र राय के परिजनों ने कुछ देर के लिए घायल महिला के साथ रायपुर चौक को जाम कर दिया. स्थानीय जिला पार्षद हरेराम सहनी, मुकेश कुमार राय, मन्ना ईश्वर आदि ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया. प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम नारायण ने बताया कि दोनों पक्ष से एक-एक को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व से न्यायालय में मामला लंबित है. पुलिस लाठीचार्ज की बात से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement