रोसड़ा : थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली रह रही 30 वर्षीया महिला के साथ एक युवक ने घुसकर जोर जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगे. महिला द्वारा विरोध करने पर युवक ने चाकू से प्रहार कर महिला को घायल कर दिया. घायल अवस्था में परिजनों में उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां महिला का इलाज किया गया. इलाज कराने आयी महिला के परिजनों ने अस्पताल कर्मियों को बताया कि महिला अपने मायके में ही रहती थी. घर के लोग कहीं अन्यत्र गए हुए थे. जिस कारण घर में महिला अकेली थी. इसका फायदा उठाकर पड़ोस के युवक घर में घुस आये. विरोध करने पर चाकू से प्रहार कर युवक भाग गया. जिससे महिला घायल हो गयी. इस संबंध में अबतक थाने को आवेदन अप्राप्त है.