उजियारपुर : थाना क्षेत्र के लोहागीर पंचायत के मुसहरी टोल वार्ड एक में मंगलवार को अचानक लगी आग में तीन घर जलकर राख हो गये. पछिया हवा के तेज झोंके व आग की बढती रफ्तार को देखकर ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड कर्मी के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. इस अगलगी की घटना में मो. मेहंदी हुसैन, मो. अब्बू, मो. अली हुसैन के घर जले हैं.
दिन के करीब 12 बजे एक घर से अचानक धुआं निकलने लगा. जब तक लोग समझते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पानी की किल्लत से परेशान लोग आपसी सहयोग से आग बुझाने के प्रयास में जुट गये. पहुंची अग्निशामक गाड़ी के कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. इसमें पीड़ितों के कपड़े, बर्तन, अनाज व कुछ रुपये भी जलने की सूचना मिली है.
फूस व एसबेस्टस से बने घरों से हजारों रुपये मूल्य के सामानों की क्षति होने का अनुमान लगाया जाता है. बताते हैं कि पीड़ित चूड़ी बनाने का कार्य करते हैं. मौके पर गुड्डु कुमार राय, पूर्व मुखिया महेन्द्र राय, विजय राय, पंकज कुमार, अमित कुमार कर्ण, मुकेश राय आदि थे.