उजियारपुर : प्रखंड के निकसपुर पंचायत के अकहा गांव में उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक घर में रहे सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा. बताया जाता है कि अकहा निवासी मायाशंकर झा के घर में मंगलवार को गैस सिलेंडर लीक होने से गैस का रिसाव होने लगा. जिससे आग की लपटें उठने लगी. भयभीत परिजनों ने हल्ला मचाया.
इसके बाद आसपास के गांव के लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग जमा हो गये. परंतु सिलेंडर फटने का भय होने के कारण बुझाने का लोगों को साहस नहीं हुआ. लोगों ने घटना की सूचना थाना के फायर ब्रिगेड टीम के अलावा भारत गैस एजेंसी के कर्मियों को दी. मौके पर गैस एजेंसी के कर्मियों ने आकर हाइड्रोजन गैस का प्रयोग कर आग को फैलने से रोका. इस तरह एक बड़ी घटना होने से टल गई.