21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवा हमारा धर्म है, राजनीति कुछ लोगों का धंधा : नीतीश

समस्तीपुर : सेवा हम लोगों का धर्म है, राजनीति कुछ लोगों का धंधा है. उनका एक ही उद्देश्य है सत्ता में आयें और धन कमायें. ये बातें शनिवार को उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के रायपुर हाईस्कूल में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्रीएवंजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कही. मुख्यमंत्री नीतीश […]

समस्तीपुर : सेवा हम लोगों का धर्म है, राजनीति कुछ लोगों का धंधा है. उनका एक ही उद्देश्य है सत्ता में आयें और धन कमायें. ये बातें शनिवार को उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के रायपुर हाईस्कूल में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्रीएवंजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कही.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से केंद्र में मोदी की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा नरेंद्र मोदी ने देश की प्रतिष्ठा बढ़ाया, इज्जत बढ़ा है, देश को आगे बढ़ाया है, देश का विकास हुआ है, देश की रक्षा के लिये काम किया है, आतंकवाद से मुकाबला किया है. बिहार जैसे पिछड़े राज्य को भरपुर सहयोग केंद्र सरकार से मिला है. केंद्र सरकार ने 50 हजार करोड़ रुपये की योजना बिहार को दी. इन योजनाओं पर काम हो रहा है. बिहार का कोई इलाका नहीं बचा है जहां विकास का काम नहीं हुआ है. सड़क, बिजली, अस्पताल ही नहीं टाल दियारा और पहाड़ी इलाकों में भी काम हुआ है.

नीतीश कुमार ने कहा, हम काम के आधार पर वोट मांगते हैं, बहुत से लोगों के काम काम में दिलचस्पी नहीं है. उनकी दिलचस्पी समाज में झगड़ा पैदा करने में है. उन्होंने देश में फिर से एक बार मोदी सरकार बनाने के लिये उजियारपुर के भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय को जीताने की अपील की.

विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि 2022 तक हर गांव हर गली में पक्की सड़क और पक्की नाली बना दिया जायेगा. पहले चैत और वैशाख में भी गांव की सड़कों पर पैर में कादो लगता था. अब स्थिति बदल गयी है. 2020 तक हर घर पेयजल पहुंचा दिया जायेगा. 90 फीसद बीमारी अशुद्ध पेयजल और खुले में शौच के कारण होती है. हर घर शौचालय निर्माण कराया जा रहा है. पहले किसी गांव में बिजली नहीं थी. आज बिहार के हर घर में बिजली है. खेतों के लिये अलग से बिजली दी जा रही है. सिंचाई के लिये महज 75 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली किसानों को मिलेगी.

मदरसा शिक्षकों को सामान्य शिक्षकों की तरह पैसे दिये जायेंगे. बीपीएस तथा एपीएल के हर लोगों को 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन दिया जायेगा. देश का विकास दर जहां 7 प्रतिशत है, वहीं बिहार का विकास दर 13 प्रतिशत है. बेटियों के लिये कई योजनाएं लायी गयी है. घर में बेटी पैदा लेने पर दो हजार रुपये, उसका आधार कार्ड बनवाने पर एक हजार रुपये तथा टीकाकरण कराने पर दो हजार रुपये दिये जायेंगे. छात्राओं की हर योजना की राशि बढ़ा दी गयी है.

सभा की अध्यक्षता जदयू के उजियारपुर प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव राय ने की. संचालन पूर्व मंत्री रामलखन महतो ने किया. सभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उजियारपुर के प्रत्याशी नित्यानंद राय, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, सीतामढ़ी के सांसद रामकुमार शर्मा, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, एमएलसी हरिनारायण चौधरी, पूर्व मंत्री वैद्यानाथ सहनी, पूर्व मंत्री सीता सिन्हा, साम्राज्य चौधरी कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेध देवी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel