समस्तीपुर : वैष्णो देवी के बाद आइआरसीटीसी एक ओर आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. यह ट्रेन दक्षिण भारत के विभिन्न तीर्थस्थलों का दर्शन लोगों को करायेगी. इस टूर पैकेज में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई व कन्या कुमारी के विवेकानंद रॉक, गांधी स्मारक स्थलों को शामिल किया गया है. आइआरसीटीसी के स्थानीय प्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि यह ट्रेन 28 जुलाई को रवाना की जायेगी. इसमें 9 रात व 10 दिनों के लिये करीब 9400 रुपये का भुगतान यात्रियों को करना होगा.
इसमें शयनयान श्रेणी में यात्रा करायी जायेगी. इसके अलावा धर्मशाला में रात्री विश्राम, शाकाहारी भोजन, प्रत्येक कोच में सुरक्षा व ट्रेन में एस्कार्ट पार्टी दी जायेगी. आइआरसीटीसी की ओर से इसमें ट्रेन प्रबंधक की भी तैनाती होगी. जो कि यात्रियों की सुविधा की जांच परख करेंगे. यह ट्रेन पटना, जहानाबाद, गया, कोडरमा, धनबाद, बोकारो होते हुए रवाना की जायेगी. इससे यात्रियों को सहूलियत होगी. रेलवे ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.