रामभद्रपुर से समस्तीपुर के बीच चेन पुलिंग की घटना ने रोकी गाड़ियोंकी रफ्तार
आरपीएफ के पोस्ट कमांडरों की बैठक में शामिल हुए विभिन्न स्टेशन से आये पुलिसकर्मी
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न रेलखंडों में सुरक्षा की कमान अब आरपीएफ मित्र संभालेंगे. इसके लिये पोस्ट से जुड़े हर रेलखंड पर पांच आरपीएफ मित्र को सुरक्षा की जवाबदेही दी जायेगी. जिनका कार्य आरपीएफ के सहयोग के साथ ही सुरक्षित ट्रेनों के परिचालन में भी मदद करेंगे. फिलहाल चुनाव के बाद ही इनकी तैनाती करने का काम शुरू किया जायेगा.
बुधवार को समस्तीपुर रेल मंडल के मंथन सभागार में रेल मंडल के समस्तीपुर, सहरसा, दरभंगा, नरकटियागंज, रक्सौल, मोतिहारी, बेतिया सहित विभिन्न स्टेशनों के पोस्ट कमांडर ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमन त्रिपाठी ने की.
संचालन असिस्टेंट कमांडेंट एके शाही ने किया. कमांडेंट ने 6 माह से एक साल तक के लंबित मामलों के निबटारे के लिये 30 अप्रैल तक की डेडलाइन दी. मौके पर मो. आलम अंसारी सहित सभी पोस्ट कमांडर शामिल थे. बैठक में दरभंगा व बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के लिये नयी स्टेशन सिक्यूरिटी प्लान बनाने के लिये रोडमैप तैयार करने को कहा गया. इसके बाद समस्तीपुर व रक्सौल के सिक्यूरिटी प्लान को लेकर भी पोस्ट कमांडरों से चर्चा की गयी. समस्तीपुर से रामभद्रपुर के बीच सबसे अधिक चेन पुलिंग की घटना होने पर गहरी नारजगी जाहिर की गयी. श्री त्रिपाठी ने कहा कि हर पोस्ट पर गाड़ी की पंक्चुअलिटी लॉस हो रही है.
एसीपी की घटना को रोकने के लिये समस्तीपुर, मुक्तापुर, रामभद्रपुर, किशनपुर स्टेशन पर रेड चलाने का आदेश दिया गया. वहीं रक्सौल व घोड़ासहन स्टेशन के बीच एसीपी की मुद्दा उठाया. एसएलआर चेकिंग में तेजी लाने को कहा. दर्ज मामलों को लेकर सहरसा व बनमनखी आरपीएफ पोस्ट के कार्य की सराहना की गयी. वहीं घटना स्थल पर से पुलिस कर्मियों को वीडियो व फुटेज बनाने को कहा गया. इसके बाद सभी पोस्ट कमांडरों को डेली रिपोर्ट को अप टू डेट रखने को कहा गया. जिससे केस दर्ज करने में पुलिसकर्मियों को आसानी हो सके.