रोसड़ा : थाना के मब्बी गांव के निकट छात्रों से भरा स्कूल वैन 10 फुट गड्ढे में पलट गया. इसमें वैन पर सवार दर्जनभर स्कूली छात्र-छात्राएं घायल हो गये. ओवर टेक करने के दौरान हुए हादसे में वैन चालक ने सामने से आ रहे साइकिल सवार 18 वर्षीय छात्र को भी टक्कर मार दिया. जिसकी हालत गंभीर है.
आसपास के लोगों ने बच्चों व साइकिल सवार छात्र को शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां गंभीर 2 बच्चों के परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेगूसराय ले गये हैं. सूचना पर पहुंचे एसआई कृष्णकांत मंडल ने सभी घायलों से घटना की जानकारी लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गये हैं.
घटना के संबंध में गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार छात्र मुकेश कुमार के अभिभावक ने बताया कि मुकेश साइकिल से रोसड़ा की ओर कोचिंग के लिए जा रहा था. इसी क्रम में मब्बी गांव के निकट सामने से एक ट्रैक्टर आ रहा था. उसके पीछे स्कूल वैन के मैजिक ने ट्रैक्टर को ओवरटेक कर तेजी से आगे बढ़ा. इसी क्रम में स्कूली वैन के चालक ने नियंत्रण खोकर साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दिया. वैन के चालक ने वाहन को संभालने की कोशिश की.
परंतु तब तक वैन सड़क किनारे जाकर गड्ढे में पलट गयी. जानकारी के अनुसार रोसड़ा के डीएमपी हॉली मिशन स्कूल के कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को मंगलगढ़ से वाहन पर सवार कर स्कूल की ओर ला रहे थे. समय से स्कूल पहुंचने के चक्कर में वैन चालक तेज रफ्तार से वाहन को चला रहे थे. थाने के एसआई केके मंडल ने बताया कि निजी क्लिनिक पहुंचकर सभी बच्चों का हालचाल पूछा गया है. सभी सुरक्षित हैं. वैसे उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.