समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामा चौक के पास समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर शुक्रवार को बस से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी़. मृत युवक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चांदसुरारी मिश्रोलिया निवासी श्याम नंदन सिंह का 25 वर्षीय पुत्र अवध कुमार बताया जाता है़. इस घटना में उसके बाइक के पीछे बैठा ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है़.
Advertisement
बस से कुचलकर बाइक सवार की हुई मौत, भड़का आक्रोश, पुलिस को पीटा
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामा चौक के पास समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ पर शुक्रवार को बस से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी़. मृत युवक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चांदसुरारी मिश्रोलिया निवासी श्याम नंदन सिंह का 25 वर्षीय पुत्र अवध कुमार बताया जाता है़. इस घटना में […]
इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ ने जमकर बवाल काटा़ घटनास्थल के समीप वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को घेर कर उपद्रवियों ने पिटाई कर दी. भीड़ द्वारा मारपीट किये जाने से वाहन चेकिंग कर रहे होमगार्ड के तीन जवानों को गंभीर चोट लगी है़ जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है़ इसके बाद भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने दुर्घटनाग्रस्त बस के सारे शीशे तोड़ दिये और सड़क पर बांस बल्ला लगाकर आवागमन बाधित कर दिया.
वाहन जांच से आक्रोशित थे लोग
घटनास्थल के आसपास अक्सर पुलिस के द्वारा वाहन जांच किये जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त था़ पुलिस पर वाहन जांच के दौरान ज्यादती करने का आरोप लगा रहे थे़ लोगों का आरोप था कि वाहन जांच के दौरान बाइक सवार को गलत तरीके से रोके जाने के कारण ही उसका संतुलन बिगड़ा जिसकी वजह से वह सामने से आ रही बस की चपेट में आ गया़
पुलिस-पब्लिक के बीच हुई झड़प
घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस के जवानों को भी भीड़ ने खदेड़ दिया़ बाद में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य एवं समस्तीपुर बीडीओ अंजन दत्ता थाने के एसआई शाहवाज आलम एवं अमानुल्लाह खां काफी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पहले तो पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन कुछ उपद्रवियों के उकसावे पर भीड़ और उग्र हो गयी़
कुछ युवकों ने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों के साथ मारपीट करने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस का सब्र टूट गया़ पुलिस ने मौके पर मौजूद दो युवकों को हिरासत में ले लिया और भीड़ को लाठियां चटकाते हुए तितरबितर कर दिया. पुलिस की सख्ती के बाद भीड़ घटनास्थल से हट गयी. इसके बाद पुलिस ने लाश को घटनास्थल से उठवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement