वारिसनगर : थाना के सारी गांव निवासी स्व. संजय कुमार राय के पुत्र शुभम राज (15) की छात्रावास में फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया. मृतक के मामा संतोष कुमार ने आंध्र प्रदेश के पायाकाराओपेटा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
आंध्र से छात्र का शव पहुंचते ही सारी गांव में मचा कोहराम
वारिसनगर : थाना के सारी गांव निवासी स्व. संजय कुमार राय के पुत्र शुभम राज (15) की छात्रावास में फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया. मृतक के मामा संतोष कुमार ने आंध्र प्रदेश के पायाकाराओपेटा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें विद्यालय प्रबंधन व हॉस्टल के उसी कमरे में हरेन […]
जिसमें विद्यालय प्रबंधन व हॉस्टल के उसी कमरे में हरेन वाले एक छात्र को आरोपित किया गया है. शुभम की मां उत्क्रमित मध्य विद्यालय सारी की शिक्षिका ममता कुमारी ने वर्ष 2016 में शुभम का दाखिला आंध्र प्रदेश प्रांत के विशाखापट्टनम के पायाकाराओपेटा थाना अंतर्गत टुनिकेशरी प्रसाद विद्या निकेतन में नामांकन कराया था.
वह विद्यालय के ही छात्रावास में रह कर पढाई कर रहा था. इस वर्ष वह नौवीं कक्षा में था. परिजनों का कहना है कि गत 30 मार्च को उन्हें सूचना मिली कि शुभम ने छात्रावास के अपने ही कमरे में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही परिजनों ने विशाखपट्टनम में रह रहे उसके मामा संतोष कुमार को स्कूल भेजा.
जहां अंत्यपरीक्षण के बाद पुलिस ने उसे शव सौंप दिया. मृतक के मामा ने संबंधित थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विद्यालय प्रशासन व हॉस्टल के उसी कमरे में रहने वाले छात्र को आरोपित करते हुए पुलिस से जांच की मांग रखते हुए शव को लेकर वापस सारी पहुंचे.
छात्र की लाश सारी गांव पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतक की चाची व जिला पार्षद प्रेमकला राय एवं चचेरे भाई पैक्स अध्यक्ष नागमणि ने बताया कि घटना से परिजन व गांव के लोग आहत हैं. पुलिसिया जांच के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी. जिस पर लोगों की नजरें टिकी है.
मारपीट में कई लोग हुए जख्मी
सिंघिया .थाना क्षेत्र के म्हारा गांव में गेहूं काटने को लेकर जमकर मारपीट हो गई. जिसमें अशोक चौपाल, रामबहादुर चौपाल, डोरीक पासवान, नीतीश पासवान घायल हो गये. सभी लोग पीएचसी में भर्ती कराया. महरा गांव के पूर्व भिताबाध में विवादित जमीन पर गेहूं का फसल लगा हुआ था. गेहूं पक जाने के बाद एक पक्ष के लोगों ने मौका पाकर गेहूं काटने लगे. दूसरे पक्ष को जानकारी मिलने पर खेत पहुंच तू-तू मैं-मैं करते करते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement